नयी दिल्ली (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आज कहा कि 1991 का मील का पत्थर बजट पेश कर भारतीय अर्थव्यवस्था को उदार बनाने वाले डॉ सिंह सभी के द्वारा सम्मानित, वे मृदुभाषी और सौम्य थे।
श्रीमती सीतारमण ने सोशल मीडिया एक्स पर जारी अपने शोक संदेश में कहा कि डॉ सिंह ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर और भारत के वित्त मंत्री के रूप में अपनी सेवा दीं थी। डॉ. सिंह ने 1991 का मील का पत्थर बजट पेश कर भारतीय अर्थव्यवस्था को उदार बनाया था।
उन्होंने डॉ. सिंह के परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त की।