एसई के तानाशाही और कमीशन के विरोध में ठेकेदारो का धरना

मुख्य अभियंता ने दिया आश्वासन, धरना समाप्त
नवभारत न्यूज
रीवा, 11 मार्च, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सिविल क्षेत्र के अधीक्षण यंत्री की मनमानी और कमीशन खोरी के खिलाफ विद्युत ठेकेदारो ने लामबंद होकर मोर्चा खोल दिया. अधीक्षण यंत्री कार्यालय में किये गये धरना के दौरान मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने समस्याओं को लेकर मुख्य अभियंता से बात की और एक सप्ताह का समय मांगा है. निराकरण का आश्वासन मिलने के बाद ठेकेदारो ने धरना समाप्त कर दिया.
धरने में बैठे ठेकेदार अनुज मिश्रा एवं शेर बहादुर सिंह ने बताया कि वर्तमान में कार्यपालन यंत्री सुजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा मानसिक रूप से ठेकेदारों को प्रताडि़त किया जा रहा है. आरोप लगाते हुए बताया गया कि ठेकेदारों को तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है, 6- 6 माह तक बिल नहीं बनाए जाते. यह भी बताया है कि 6 माह पहले एग्रीमेंट हो चुका है लेकिन वर्क आर्डर ठेकेदारों को नहीं दिया जा रहा है, रिवाइज करने में कमीशन की मांग की जाती है अर्नेस्ट मनी एक साल से रोक कर रखे हुए हैं जिससे ठेकेदारों का पैसा बेवजह फंसा हुआ है. इस दौरान ठेकेदारों ने कमीशन खोरी का आरोप खुलकर लगाया. नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ठेकेदारो से चर्चा की. इसके बाद मुख्य अभियंता ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया. मुख्य अभियंता ने आश्वस्त किया है कि सात दिवस के भीतर वह पूरे मामले की जांच कराएंगे. उक्त धरना कार्यक्रम में अनुज मिश्रा, शेर बहादुर सिंह, संदीप पटेल, संदीप सेठ , अभिषेक, नम्रता सिंह, कंस्ट्रक्शन कंपनी, मनोज तिवारी सुशील पांडे, पी एल शाह सहित संभाग के कई ठेकेदार मौजूद रहे.

Next Post

संदेशखाली: सीबीआई जांच के खिलाफ पश्चिम बंगाल की याचिका खारिज

Mon Mar 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 11 मार्च (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर कथित हमले से संबंधित मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश […]

You May Like