नयी दिल्ली 26 दिसंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर कड़ा हमला करते हुए दोनों दलों पर दिल्ली को लूटने का आरोप लगाया है।
श्री सचदेवा ने गुरुवार काे दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बर्बाद ए गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू काफी था, लेकिन यहां तो दो-दो उल्लू हैं। उन्होंने कहा, “पहले कांग्रेस ने दिल्ली को 15 साल लूटा। फिर 12 साल से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली को बर्बाद कर रही है।” उन्होंने कहा कि दोनों दलों में एक वर्ग विशेष का वोट हासिल करने ही होड़ लगी हुई है।
उन्होंने कहा, “मैं आतिशी मार्लेना और अजय माकन दोनों से पूछना चाहता हूं कि उस दिन आपकी गैरत कहां गयी थी, जब लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों एक-दूसरे को गले लगाकर घूम रहे थे।” उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान श्री केजरीवाल जब कांग्रेस उम्मीदवारों को अपनी गाड़ी में बैठाकर घुमा रहे थे, तो उस समय उनकी गैरत कहां गयी थी। उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए। इंडिया समूह में साथ-साथ फोटो खिंचवाने वाले सोनिया गांधी और राहुल गांधी से आम आदमी पार्टी के नेता मिला करते थे।
उन्होंने कहा, “आज जब दिल्ली में हार सामने दिखाई दे रही है, तो ये दोनों पार्टियां नूरा कुश्ती कर रही हैं।” उन्होंने कांग्रेस और आप को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए कहा कि अगर दिल्ली की जनता कांग्रेस को वोट देती, तो वह आम आदमी को जाएगा और आम आदमी पार्टी को देती है, तो वह कांग्रेस को जाएगा। उन्होंने कहा कि ये दोनोें पार्टियां चोरों की बारात हैं। पहले कांग्रेस ने 15 साल दिल्ली को लूटने का काम किया और अब श्री केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 12 साल से दिल्ली को बर्बाद कर रही है। भाजपा तो पिछले 27 सालों से इन दोनों पार्टियों को खिलाफ लड़ रही है। हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”
भाजपा द्वारा कांग्रेस उम्मीदवारों को वित्त पोषित किये जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “इस बात को तो आतिशी बेहतर तरीके से जानती होंगी, क्योंकि लोकसभा चुनाव के समय दोनों ने एक-दूसरे के उम्मीदवारों को वित्त पोषित किया था।” उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर कहना चाहता हूं कि दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और एक वर्ग विशेष का वोट हासिल करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा, “आतिशी मार्लेना वह बोल रही है, जो कांग्रेस उससे बोलवाना चाहती है और कांग्रेस वही कर रही है, जोे आम आदमी पार्टी उससे करवाना चाह रही है।” दोनों पार्टियां मुस्लिमों का वोट हासिल करने में जुटी हुई हैं।
उल्लेखनीय कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह भाजपा से मिली हुई है और भाजपा कांग्रेस उम्मीदवों को वित्त पोषित कर रही है।