जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 2079408 क्विंटल हुई धान की खरीद

रीवा: किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए पंजीकृत किसानों से जिले भर में बनाये गये 94 खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया जा रहा है. जिले में अब तक 32237 किसानों से अब तक 2079408 क्विंटल धान की खरीद की गयी है. इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी खाद्य पीके पाण्डेय ने बताया कि अब तक की गयी खरीदी के लिए किसानों को 451 करोड़ 60 लाख 56 हजार 50 रूपये मंजूर किये जा चुके हैं.

किसान अपनी सुविधा के अनुसार स्लॉट बुक करके खरीदी केन्द्र और खरीदी के समय का निर्धारण करके समर्थन मूल्य पर धान दे सकते हैं. खरीदी के लिए अब तक 50 हजार 551 किसानों ने स्लॉट बुक कराये हैं. अब तक 10 लाख 72 हजार 780 क्विंटल धान का परिवहन करके सुरक्षित भण्डारण कर दिया गया है. अतिरिक्त वाहन लगाकर खरीदी केन्द्रों में भण्डारित धान का तेजी से उठाव किया जा रहा है. अब तक किसानों के बैंक खाते में 101 करोड़ 78 लाख 18 हजार 824 रुपए जारी किए जा चुके हैं.

Next Post

आटो चालक पर युवक ने किया छुरी से हमला

Thu Dec 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल:शाहजहांनाबाद इलाके में एक लड़के ने आटो चालक पर शराब के लिए अड़ीबाजी की और रुपये नहीं देने पर किचन से चाकू उठाकर हमला कर दिया. हमले में आटो चालक को गंभीर चोट आई है. पुलिस ने […]

You May Like