जबलपुर: पनागर के गुरुनानक वार्ड में स्थित बैटरी दुकान में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान में रखी बैटरी समेत अन्य सामान धू-धू कर जलने लगा। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल वाहनों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया लेकिन जब तक लाखों की क्षति हो चुकी थी और पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था।
जानकारी के मुताबिक गुड्डू पटेल की गुरुनानक वार्ड में मां नर्मदा बैटरी सर्विस के नाम से दुकान है। बीती रात वह दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह करीब चार बजे दुकान में आग लग गई। आग सर्किट से लगी और दुकान में रखी बैटरियां, ऑयल, ट्रेक्टर पार्ट्स, फर्नीचर अन्य सामान रखा था जो कि जल गया।
कार शोरूम के पीछे लगी आग-
अंधमुख बायपास स्थित महिंद्रा शोरूम के पीछे कचरे के ढेर में आग लग गई जिसकी सूचना नगर निगम दमकल विभाग को दी गई सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।