दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति

जबलपुर: पनागर के गुरुनानक वार्ड में स्थित बैटरी दुकान में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान में रखी बैटरी  समेत अन्य सामान धू-धू कर जलने लगा। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल वाहनों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया लेकिन जब तक लाखों की क्षति हो चुकी थी और पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था।

जानकारी के मुताबिक गुड्डू पटेल की गुरुनानक वार्ड में मां नर्मदा बैटरी सर्विस के नाम से दुकान है। बीती रात वह दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह करीब चार बजे दुकान में आग लग गई। आग सर्किट से लगी और दुकान में  रखी बैटरियां, ऑयल, ट्रेक्टर पार्ट्स, फर्नीचर अन्य  सामान रखा था जो कि  जल गया।

कार शोरूम के पीछे लगी आग-
अंधमुख बायपास स्थित महिंद्रा शोरूम के पीछे कचरे के ढेर में आग लग गई जिसकी सूचना नगर निगम दमकल विभाग को दी गई सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

Next Post

महापौर और आयुक्त ने अस्पताल में भर्ती निगमकर्मियों का हालचाल लिया

Thu Dec 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हरसंभव मदद का आश्वासन दिया इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव और नगर निगम आयुक्त शिवम् वर्मा शैलबी हॉस्पिटल का दौरा कर वहां उपचाररत निगमकर्मियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने निगमकर्मियों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उन्हें […]

You May Like