श्योपुर में सड़क पर घूमते नजर आया अग्नि चीता, कुत्ते का किया शिकार

श्योपुर: पर्यटकों के लिए चीता सफारी का भले ही औपचारिक शुभारंभ न हुआ हो परंतु अब चीता आम लोगों के सामने आ चुका है। कूनो के जंगल में छोड़े गए चीतों में से एक अग्नि चीता ने श्योपुर शहर में दस्तक दी है।एक वाहन सवार राहगीर और शहर में लगे कई सीसीटीवी में कैद वीडियो के अनुसार बीती रात चीता शहर की पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट, स्टेडियम परिसर में देखा गया। स्टेडियम में उसने एक मादा डॉग का शिकार किया है।

अभी तक चीता की लोकेशन शेयर करने से इंकार कर रहे चीता प्रबंधन ने भी पुष्ट किया है कि चीता जंगल से काफी दूर घूम रहे हैं।पांच दिन पहले कूनो नेशनल पार्क से निकलकर शहरी इलाके के पास पहुंचे चीते का शहर की सड़कों पर दौड़ते हुए 6 मिनट का वीडियो सामने आया है। दरमियानी रात वह शहर के वीर सावरकर स्टेडियम के पास देखा गया। यहां चीते ने एक मादा डॉग का शिकार किया।

चीता स्टेडियम, कलेक्ट्रेट और ईको सेंटर होते हुए बावंदा नाले तक पहुंचा है। रात एक बजे शिवपुरी रोड पर स्थित जैन रेस्टोरेंट व गोयल फोटो कॉपी की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसके दौड़ते हुए फुटेज आए हैं। यह चीता अमराल नदी किनारे होते हुए स्टेडियम में घुसा था।कूनो की तरफ जंगल में चला गया कलेक्ट्रेट से आगे से निकलकर कूनो की तरफ जंगल में चला गया है। अधिकारियों के मुताबिक अभी वह गोरस कलमी के बीच भीमलत गांव के पास है। कूनो नेशनल पार्क की चीता ट्रैकिंग टीम इस चीते को ट्रैक कर रही है।

Next Post

भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध होने पर सेवा से पृथक करना सही

Thu Dec 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हाईकोर्ट ने कहा, नहीं हुआ प्राकृतिक न्याय सिद्धांत का उल्लंघन जबलपुर: जस्टिस संजय द्विवेदी भ्रष्टाचार के भौतिक व अभिलेख साक्ष्य उपलब्ध होने पर सेवा से पृथक किये जाने के निर्णय को सही ठहराया है। एकलपीठ ने अपने […]

You May Like