जिला चिकित्सालय में क्लबफुट से पीडित बच्चों का किया गया इलाज

सतना :मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में क्लब फुट से पीडित 29 बच्चों का पंजीयन किया गया। जिसमें अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. शरद दुबे द्वारा क्लब फुट के 7 बच्चों का पोनसेटी विधि से ईलाज किया गया तथा 2 बच्चों को सूज प्रदान किये गये। शिविर में सर्जरी के लिये 5 बच्चों को चिन्हित किया गया तथा 7 बच्चों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बताया गया कि क्लब फुट एक जन्मजात विकृति बच्चें के जन्म के समय बच्चें में मौजूद एक संचारात्मक परिवर्तन है जो हृदय, मस्तिष्क, पैर जैसे शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकते है।

यह एक जन्मजात दोष है। जिसमे बच्चें के एक या दोनो पैर अंदर की ओर मुडे हुये होते हैं। 1000 नवजात बच्चों मे से 2 बच्चों मे यह दोष पाया जाता है, जिसका ईलाज संभव है। जिसके बाद ये बच्चें अन्य बच्चों की तरह सभी गतिविधियां सामान्य रूप से कर सकते है। डीईआईसी मैनेजर डॉ. मीना द्विवेदी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक गुरूवार को जिला अस्पताल मे क्लब फुट उपचार किया जाता है।

जिसमे अनुष्का फाउंडेशन द्वारा बच्चों को विशेष प्रकार के शूज निःशुल्क दिये जायेंगे। शिविर मे सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. शरद दुबे, डीपीएम डॉ. निर्मला पाण्डेय, डीईआईएम डॉ. मीना द्विवेदी, डीसीएम डॉ. ज्ञानेश मिश्रा, डॉ. चन्द्रकांत द्विवेदी, डॉ. स्मिता सिंह, डॉ. प्रदीप अहिरवार, डॉ. पुष्पा प्रजापति, डॉ. देवव्रत दीक्षित, डॉ. यादवेन्द्र सिंह, श्रीमती राखी पाण्डेय एवं सत्यप्रकाश तिवारी, अनुष्का फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Next Post

बड़े शहरो की तर्ज पर होगा जिला चिकित्सालय में उपचार: रीती

Wed Dec 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में उपलब्धियों से भरा रहा वर्ष सीधी : पूर्व कार्यकाल में रेफर सेंटर के नाम से ख्याति प्राप्त जिला चिकित्सालय में लगातार सुविधा एवं संसाधनो में सुधारकर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने […]

You May Like