ससुराल वालों से प्रताडि़त होकर लगाई थी फांसी

भोपाल: बिलखिरिया इलाके में रहने वाली एक महिला की खुदकुशी मामले में पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार सौरम मालवीय (30) मूलत: इछावर जिला सीहोर की रहने वाली थी. करीब नौ साल पहले उसने महेश पुरी नामक युवक से प्रेम विवाह किया था. पहले तो दोनों के परिवार इस विवाह को लेकर राजी नहीं हुए, लेकिन बाद में वह मान गए थे.

सौरम यहां ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कोकता मल्टी बिलखिरिया में रहती थी और गृहणी थी, जबकि पति महेश पुरी वल्लभ भवन में प्रायवेट काम करता है. करीब चार महीने पहले सौरम मालवीय ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. मर्ग जांच के दौरान पता चला कि ससुराल वाले महिला को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने लगे थे और पति भी उससे छुटकारा पाने की बात कहता रहता था. पीडि़ता ने कुछ साल पहले महिला थाने में शिकायत भी की थी. मायके वालों के बयान के बाद पुलिस ने पति महेश पुरी के साथ ही ससुराल पक्ष के जीवन पुरी, मदन पुरी, अजब पुरी और दिनेश पुरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Next Post

स्कूटर की टक्कर से अधेड़ व्यक्ति की मौत

Wed Dec 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल: टीटी नगर इलाके में पैदल जा रहे एक अधेड़ व्यक्ति को तेज रफ्तार स्कूटर चालक ने टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. […]

You May Like