भोपाल:गांधी नगर पुलिस ने एक महिला की रिपोर्ट पर मकान मालिक के बेटे के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है. आरोपी ने पति की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया था. उसने दोबारा हरकत करने का प्रयास किया तो पीडि़ता ने परिजनों को बताया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इलाके में किराए से रहने वाली 23 वर्षीय महिला गृहणी है. उसका पति पेंटर का काम करता है. बीते अक्टूबर महीने में महिला की सास की तबीयत खराब हुई तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था.
उस वक्त महिला का पति मां की देखभाल के लिए अस्पताल में रुकता था. बीती 26 अक्टूबर को महिला घर पर अकेली थी, तभी मकान मालिक का 22 वर्षीय बेटा घर में घुस गया और महिला के जबरन दुष्कर्म किया. उसने किसी को बताने पर बदनाम करने की धमकी दी थी, इसलिए महिला ने शिकायत नहीं की. मंगलवार को एक बार फिर से जब आरोपी युवक ने महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला तो उसने इंकार कर दिया और पति को घटना की जानकारी दी. उसके बाद पति उसे लेकर थाने पहुंचा, जहां पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. पुलिस ने आरोपी मकान मालिक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है