निर्देशों का नहीं हो रहा पालन
शहपुरा(डिंडोरी) मेंहदवानी मुख्यालय में धान उपार्जन केंद्र में केंद्र प्रभारी की मनमानी रवैया देखने को मिल रहा है जहां किसानों से खरीदी जा रही धान को सीधे सरकारी वारदाने में पलटी करने का काम और बिना चलनी के धान को खरीदा जा रहा है साथ ही धान उपार्जन केंद्र मेंहदवानी में देर शाम तक इस तरह की कालाबाजारी का काम किया जाता है जब मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो खुले रूप से इस तरह का काम चल रहा था तत्काल सूचना पर तहसीलदार मेंहदवानी मौके पर पहुंची और जांच के दौरान कमियां पाई तहसीलदार मेंहदवानी ने मीडिया को कार्यवाही की बात कही।
जांच के दौरान पाया गया कि उपार्जन हेतु लाई गई धान को कृषक अपनी बोरियो से सीधे शासकीय बारदानो में पलट कर भर रहे है जबकि नियमानुसार उपार्जन केन्द्र पर कृषको को पहले अपनी धान को पृथक- पृथक ढेर लगाना चाहिये। उपार्जन केन्द्र पर नियुक्त सर्वेयर को गुणवत्ता परीक्षण करना चाहिये यदि धान मानक की नही है तो उसकी पर्याप्त साफ सफाई कृषको से करवाई जानी चाहिये। जांच के दौरान केन्द्र पर पंखे, छन्ने का उपयोग नहीं किया जाना पाया गया है। इस प्रकार उपार्जन नीति के विरूद्ध उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। अब देखना होगा कि मेंहदवानी धान उपार्जन केंद्र में कब तक कार्यवाही की जाएगी।
इनका कहना है
शिकायत मिलने पर धान उपार्जन केंद्र मेंहदवानी का निरीक्षण किया गया, एसडीएम का साफ निर्देश है की धान साफ लिया जाए लेकिन निर्देश के बाद भी इस तरह की कमी है तो एस ओ को शिकायत की जाएगी।
तहसीलदार मेंहदवानी राजस्व अधिकारी