उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में रीवा लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते पंचायत सचिव को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ग्राम पंचायत सचिव ने जेसीबी मालिक से अमृत सरोवर में किए गए काम के बिल भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
फरियादी अंकुर तिवारी की सूचना के सत्यापन के पश्चात आज दोपहर 10 हजार की रिश्वत लेते ग्राम पंचायत माला सचिव संतोष सोनी को लोकायुक्त की टीम रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।