पानसेमल/बड़वानी:सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर, मे शिशु विभाग की मातृशक्ति की कला कार्यशाला का हुआ आयोजनसरस्वती शिशु मंदिर पानसेमल में शिशु विभाग की माताओ द्वारा कला कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न प्रकार के चित्र पोथिया,चार्ट,मूर्ति निर्माण,चित्रकला और विभिन्न प्रकार की सामग्री का निर्माण माताओ द्वारा विद्यालय आकर किया गया। माताओं द्वारा प्रसन्नचित होकर खूब मन लगाकर विद्या भारती के 12 आयाम के तहत शिशु वाटिका की सामग्री निर्मित की गई ,मुख्य अतिथि एवम शिक्षक हेमराज सिरसाठ ने बताया की हम किस प्रकार भैया बहिनों को खेल के माध्यम से एवं शिक्षण सहायक सामग्री द्वारा पढ़ा सकते हैं और प्रत्येक विषय को कैसे रोचक तरीके से पढ़ सकते हैं.
इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए,संकुल प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी चौहान ने गतिविधि आधारित शिक्षण बच्चो की सही देख भाल और खान पान पर माताओ को मार्गदर्शन दिया गया।संस्था के प्राचार्य देवेंद्र सोनवणे द्वारा अतिथिगण एवं समिति पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम मे ध्रुव तारा शिक्षा समिति के अध्यक्ष कुश चौहान,उपाध्यक्ष योगेंद्र चौधरी,सचिव जितेंद्र मोरे ,सह सचिव श्रीमती लक्ष्मी चौहान दीदी,विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र सोनवणे सहित आचार्य परिवार उपस्थित रहा।