जबलपुर: संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में एक्सिस सवार लुटेरों ने मेडिकल कॉलेज के वार्ड को निशाना बनाते हुए लूटपाट की। पर्स से नगदी लूटकर भाग गए। बताया जाता है कि लूट का शिकार हुआ युवक कमीशनखोरी करता था। सरकारी अस्पताल से मरीजों को निजी अस्पताल में शिफ्ट कर देता था जिस पर उसे कमीशन मिलता था। लूटी गई रकम भी कमीशन पर मिली थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक संतोष सिंह मार्को 44 वर्ष निवासी अंधमूक वायपास मेडीकल कालेज जबलपुर में वार्ड कच्चे में बार्ड बाय की नौकरी करता है।
जिसे प्रतिमाह 9100 रुपये मिलता है। वकीलो के माध्यम से अस्पताल में मरीजों को प्रायवेट अस्पतालों में शिफ्ट कराने पर 4 से 5 हजार रुपये प्रत्येक मरीज कमीशन मिलता था जो उसी कमीशन का पैसा साथी वार्ड बाय हेमंत तिवारी ने 9500 रुपये मेडीकल कालेज में दिये थे। ड्यूटी खत्म होने के बाद करीबन 12 रात्रि बजे साथी लोग अपने अपने घर चले गए। मोटरसाइकिल से धनवंतरीनगर चौक से घर के लिए निकला स्कोडा शोरुम से थोडा पहले रोड पर एक्टिवा चालक मेरे पास आकर पीछे से उसकी पेन्ट की जेब से एक दम से चाकू दिखाते हुए पर्स निकला और पैसे निकालकर पर्स फेंककर भाग गए