108 नहीं पहुंची, निजी वाहनों से घायलों को ले गए अस्पताल
जबलपुर: बरेला थाना अंतर्गत नरसिंह बाबा मंदिर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार पलट गई। हादसे में सात लोग घायल हो गये। घटना सूचना 108 एम्बुलेंस को दी गई लेकिन एम्बुलेंस नही पहुंंची जिसके बाद निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल तक ले जाया गया।पुलिस के मुताबिक मयंक जेैन 32 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है .
ग्राम धनपुरी प्रापर्टी के संबंध मे बात करने गया था वहां से लौटते समय शाम लगभग 5 बजे वह शारदा मंदिर बरेला कि आगे नरसिंह बाबा मंदिर के पास पहुंचा उसी समय उसके आगे जा रही ईको कार को पीछे से आ रहे ट्रक क्रमाक एम पी 20 जीबी 8866 के चालक ने ओवर टेक करते समय कट मार ट्रक वाला भागा तो उसने अपनी कार से लगभग 50 मीटर तक पीछा करके ट्रक का नम्बर देखा जो एमपी 20 जीबी 8866 था वापस आकर कार के पास देखा कार रोड़ किनारे पलटी थी राहगीरों की मद्द से सीधा कर कार से सात व्यक्तियों को घायल अवस्था में बाहर निकाला भीड़ में से किसी ने 108 को सूचना दी लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची प्राईवेट वाहनों से सातों घायलों को उपचार के लिए जबलपुर ले गए।