सरपंच पति ने गुर्गो के साथ चलाई गोलियां, किसान घायल

स्कर्पियो-बुलट में तोडफ़ोड़ कर कार से भागे, एफआईआर दर्ज

जबलपुर: शहपुरा थाना अंतर्गत घुँसौर के साहू मोहल्ला में चौक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे किसान पर सरपंच पति ने भाई और गुर्गों के साथ मिलकर हमला करते हुए जमकर उत्पात मचाया। गोलियां भी चलाई। स्कार्पियों, बुलट में तोडफ़ोड़ कर कार से भाग निकले। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक किसान अजीत सिह पिता हेमराज सिंह लोधी 24 वर्ष निवासी ग्राम घुसौर रात्रि में साहू मोहल्ला में निवास करने वाले अपने साथी शुभम गौड़ के यहां चौक कार्यक्रम में गया था।

शुभम के घर से जैसे ही देर रात्रि घर आने के लिए निकलने के लिए बाइक स्टार्ट करने लगा उसी समय  सरपंच पति दुर्गेश पटैल, उसका बड़ा भाई उमेश पटैल, उमेश पटैल उर्फ कलयुग एवं ग्राम खजरी कटंगी बाईपास निवासी  रिश्तेदार के साथ कार से आए।  दुर्गेश पटैल ने कहा कि तेरे भाव बढ़ गये है। इसके बाद सभी ने उसके साथ मारपीट की। उनका एक साथी कार सेकुल्हाडी लेकर आया और हमला कर दिया।  वही खडी बुलट मोटर साईकिल एवं महेन्द्र पटैल भदरवारा वाले की स्कार्पियो गाडी में चारो ने तोडफोड की।

इसके बाद दुर्गेश पटेल ने फायर किया, हवाई फायर एवं लड़ाई ड्रागडे की आवाज सुनकर चाचा का लडक़ा योगेश सिह लोधी एवं गाँव के श्रीकांत गोड, धीरज यादव आ गये। जिसके बाद चारो यह कहते हुए भाग गए कि  इस बार तो बच गया अगली बार फसेगा तो जान से खत्म कर देगे। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपित सरपंच पति  दुर्गेश पटेल, उमेश पटैल, उमेश उर्फ कलयुग पटेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है

Next Post

जश्न की आड़ में हुड़दंग बर्दाश्त नहीं होगी: एसपी

Tue Dec 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नव वर्ष में चाक चौबंद हो कानून व्यवस्था, पिकनिक स्पॉट चिन्हित कर ले    जबलपुर: क्रिसमस पर्व एवं नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम होंगे, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने चाक चौबंद व्यवस्था लगायी जाये। […]

You May Like