लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद मॉल वर्धमान प्लाजा को फिलहाल सीज करने की सुबह-सुबह की गई कार्रवाई

दमोह: शहर के टॉकीज तिराहा स्थित वर्धमान प्लाजा को राजस्व विभाग नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी, नगर पालिका के सुरेंद्र, एचओ जितेंद्र पटेल, नगर पालिका अधिक्षक अरविंद सिंह राजपूत के अलावा सिटी कोतवाली पुलिस ने बिना परमिशन मॉल वर्धमान प्लाजा का निर्माण कार्य कराया जा रहा था.

जहां अतिक्रमण हटाए जाने के बाद हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन होने के उपरांत कार्रवाई की गई है, नगर पालिका टीम की जांच पड़ताल में कमियां पाए जाने पर यह सीज करने की कार्रवाई की गई है, तो वहीं मॉल वर्धमान प्लाजा मालिक आशीष जैन का कहना है कि हमारी ओर से सारी परमिशन है, शासन प्रशासन पूरी तरह से जांच पड़ताल कर ले, हमें कोई आपत्ति नहीं है.

Next Post

सुरक्षित मिले दोनों बच्चे

Tue Dec 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एएसपी, डीएसपी (महिला प्रकोष्ठ), थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, साइबर सेल और पुलिस बल के सहयोग से सुरक्षित मिले दोनों बच्चे दमोह:सोमवार शाम स्कूल से गायब हुए दोनों बच्चे अनुराधा और साहिल आदिवासी को पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते […]

You May Like