पिपरी तरणीया मार्ग पर तेंदुए के शावक दिखाने से ग्रामीणों में भय व्याप्त वन विभाग अमला अभी तक नहीं पहुंचा

बागली/पिपरी: पिपरी मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर रेती नाला नामक स्थान पर मवेशी चराने गए लोगों को तेंदुए के छोटे-छोटे नवजात शावक दिखाई दिए। डर के चलते वह तुरंत उस स्थान को छोड़कर अपने-अपने घर आ गए मोबाइल से बनाए गए वीडियो में तेंदुए के छोटे शावक दिखाई दे रहे हैं साथ में व्यस्त तेंदुए के पग मार्क भी कच्चे मार्ग पर दिखाई दे रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी मां आसपास होगी तो कोई दिक्कत नहीं वरना छोटे शावकों को अन्य हिंसक जानवर अपना शिकार बना सकते हैं।

इस संबंध में बागली वन विभाग को भी जानकारी देने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने मोबाइल उठाना उचित नहीं समझा। शावक दिखाई देने की घटना को 24 घंटे से अधिक समय हो गया लेकिन अभी तक वन विभाग का कोई भी कर्मचारी अधिकारी संबंधित स्थान पर नहीं पहुंचा है। पर्यावरण से जुड़े लोगों को चिंता है कि इन शावकों को कोई अन्य हिंसक जानवर अपना शिकार ना बना ले। साथ ही यह मार्ग परिक्रमा वासी भी उपयोग करते हैं।

Next Post

जंगल से निकलकर शहर जा पहुंचा चीता, दहशत में श्योपुर के लोग, वन विभाग अलर्ट मोड पर

Mon Dec 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्योपुर: कूनो राष्ट्रीय पार्क के बाड़े से जंगल में छोड़े गए अग्नि और वायु में से एक चीता श्योपुर के नजदीक रिहायशी इलाके में पहुंच गया है। ढेंगदा के एक युवक ने मोबाइल फोन से चीते का […]

You May Like