नवभारत
बागली। सेंट जॉन स्कूल चापड़ा द्वारा इंदौर में आयोजित महिला ग्रुप अंडर 14 वर्ष कराटे प्रतियोगिता में स्कूल में अध्यनरत तीन छात्राओं को प्रतियोगिता में शामिल किया गया जिसमें जागृति बम लवली योगी आवेश सिनेरिया शामिल रही 200 बच्चों के बीच इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर स्थित निजी स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता में बागली क्षेत्र से जुड़ी जागृति बम को तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ। अन्य दो प्रतिस्पर्धी लवली योगी और आयुषी सिनेरियो को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जागृति बम इतने प्रतियोगीयो के मध्य कांस्य पदक मिलने पर मिलने पर उनके पिता संदीप बम को इष्ट मित्रों द्वारा बधाई दी गई। साथ ही स्कूल प्रबंधन का भी आभार जताया उन्होंने इतनी कम उम्र में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को आयोजित करना शुरू कर दिया है।