अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को महापौर विक्रम ने किया सम्मानित
छिंदवाड़ा:स्वच्छ सर्वेक्षण में छिंदवाड़ा शहर को न. 1 लाने और सुंदर बनाने के लिए नगर सरकार का पक्ष और विपक्ष एक साथ दिखाई दिया. आज नगर निगम प्रांगण में महापौर विक्रम अहके की अध्यक्षता में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के पार्षद, सभापति एवम् निगम के अधिकारीयो एवं कर्मचारियों की सम्मिलित बैठक रखी गई जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे में इस बार छिंदवाड़ा को बेहतर रैंक दिलाने के लिए सभी को एकजुट होकर सामूहिक प्रयास किया जाना है ,जिसमें सभी ने अपने अपने वार्डो में किस प्रकार से साफ, सफाई एवं सुंदरता बढ़ाई जा सके सुझाव साझा किए इस दौरान महापौर अहके जी ने पिछली बैठक में दिए निर्देशित कार्यों की समीक्षा करते हुए अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारीयो को सम्मानित किया साथ ही बाकी सभी कमर्चारियों को अपने काम में तेजी लाने हेतु आदेशित किया गया।
बैठक में पिछली बैठक में अधिकारियों और कर्मचारियों को सौंपे गए कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया और भविष्य में कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने तथा उनमें आने वाली चुनौतियों के समाधान पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ईश्वर सिंह चंदेली जी ने सभी सभापति और पार्षदगण से अनुरोध किया कि वे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में छिंदवाड़ा शहर को शीर्ष स्थान दिलाने के प्रयासों में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने और स्वच्छता गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
नेता और अधिकारी रहे उपस्थित
इस दौरान नेता नेता प्रतिपक्ष हंसा ढादे , कार्यपालन उपयंत्री ईश्वर सिंह चंदेली , सभापति नमिता मनोज सक्सेना , प्रवीणा जगेंद्र अलडक , अरुणा मनोज कुशवाह , प्रमोद शर्मा , राहुल उईके ,पंडित राम शर्मा ,माइकल पहाड़े , लोकेश यादव , गरिमा दामोदर ,जगदीश गोदरे ,चंद्रभान ठाकरे ,सरिता काले , संगीता पवार , सरला सिसोदिया , आकाश मोखलगाए, राहुल मालवीय, ब्रजेश टिंकू राय सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।