चना कांटा – तुअर में गिरावट, दालों में मिश्रित रंगत

इंदौर, 22 दिसंबर (वार्ता)। स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में सप्ताहांत चना कांटा तुअर में कामकाज नरमी लिए रहा। हालांकि मूंग, उड़द के भाव बने रहे। दालों के दामों में घट-बढ़ हुई। चावल में खरीदी सुधार से ‌तेजी रही।

सप्ताहांत चना कांटा 6850 से 6900 रुपये खुलने के बाद 6700 से 6750 रुपये होकर थमा। मूंग 7800 से 8300 रुपये पर खुलने के बाद नीचे में 7200 रुपये बिकी। सप्ताहांत भाव 7800 से 8300 रुपये बोले गए। कारोबार में तुअर 7000 से 9000 रुपये खुलकर 7000 से 8100 रुपये बिकी। उड़द 8300 से 8800 पर बनी रही। मसूर 5950 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर खुलने के बाद 6000 से 6050 रुपये प्रति क्विंटल होकर थमी।

दालों में भाव मांग से ऊपर नीचे हुए। सप्ताहांत चना दाल के साथ तुअर कभी ऊंची तो कभी नीची बिकी। रवा, मैदा, गेहूं का आटा में लिवाली रही। चना बेसन में लग्न सरा लिवाली रही।

Next Post

शहर को सुंदर बनाने पक्ष विपक्ष दिखा एक साथ

Sun Dec 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को महापौर विक्रम ने किया सम्मानित छिंदवाड़ा:स्वच्छ सर्वेक्षण में छिंदवाड़ा शहर को न. 1 लाने और सुंदर बनाने के लिए नगर सरकार का पक्ष और विपक्ष एक साथ दिखाई दिया. आज नगर […]

You May Like