पुलिस का असामाजिक तत्वों पर कड़ा प्रहार

1163 बदमाशों की जांच, 634 पर कार्रवाई

इंदौर: शहर में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से इंदौर पुलिस ने कड़ा अभियान चलाया। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देश और एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह एवं मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में शनिवार ओर रविवार की दरमियानी रात कॉम्बिंग गश्त के तहत यह व्यापक कार्रवाई की गई।

इस अभियान में पुलिस ने कुल 1163 बदमाशों को जांचा और उनमें से 634 के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की। इस दौरान 55 स्थाई, 86 गिरफ्तारी और 131 जमानती वारंटों सहित कुल 272 से अधिक वारंट और 142 समंस तामील किए गए।

अभियान के मुख्य बिंदु:

शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्रवाई:
249 लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इंदौर पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि सड़कों पर शराब पीकर वाहन चलाने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके।

अवैध शराब जब्ती:
पुलिस थाना तेजाजी नगर ने आरोपी राहुल मखीजा को 61 लीटर अवैध बीयर के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

असामाजिक तत्वों पर शिकंजा:

कुल 529 से अधिक बदमाशों को जांचा गया। इनमें 167 गुंडे, 58 नकबजन, 26 लुटेरे, 117 चाकूबाज, 27 ड्रग पैडलर और 106 निगरानीशुदा बदमाश शामिल थे।

28 जिलाबदर और रासुका के बदमाशों पर भी कार्रवाई की गई।

आदतन बदमाशों के खिलाफ 108 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

 

अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई:

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के खिलाफ 7 मामले दर्ज किए गए।
महिला संबंधी अपराधों और तोड़फोड़ की घटनाओं में शामिल अपराधियों को चेतावनी देकर उनकी निगरानी बढ़ाई गई।

 

अपराध पर नकेल कसने का संकल्प:

इस दौरान कई फरार अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। पकड़े गए बदमाशों को अपराध न करने की हिदायत दी गई और उनसे डोजियर भरवाए गए।

Next Post

स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर तो गायब मिले चिकित्सक

Sun Dec 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा:कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों व विद्यालयों का निरीक्षण कर वहाँ की गतिविधियों का अवलोकन किया.कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटलो में अनुपस्थित चिकित्सकों डॉ अजय तिवारी, डॉ आकाश तिवारी एवं डॉ निवेदिता के […]

You May Like