श्री जुगल किशोर मंदिर को प्राप्त हुआ ईट राइट भोग स्थल का प्रमाण पत्र

पन्ना, 21 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना शहर में स्थित सुप्रसिद्ध श्री जुगल किशोर मंदिर को ईट राइट भोग स्थल का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा यह प्रमाण पत्र दिया गया है। इसके पहले पन्ना के ही श्री प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट को दो वर्ष की अवधि के लिए 26 नवम्बर 2026 तक ईट राइट भोग स्थल का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था। अब श्री जुगल किशोर मंदिर को भी एफएसएसएआई संस्था द्वारा दो वर्ष की अवधि के लिए 20 दिसम्बर 2024 से 19 दिसम्बर 2026 तक के लिए यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।
कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों का पालन करते हुए मंदिर द्वारा भोग निर्माण की प्रक्रिया संचालित करने एवं समस्त खाद्य सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने पर संस्था द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। अब जुगल किशोर मंदिर द्वारा निर्मित किया जाने वाला भोग सुरक्षित भोग की श्रेणी में होगा। जिले को ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता के चतुर्थ चरण में दो धार्मिक स्थलों को सुरक्षित भोग प्लेस के रूप में प्रमाणित करने का लक्ष्य दिया गया था। इस क्रम में श्री प्राणनाथ जी मंदिर पन्ना एवं श्री जुगल किशोर मंदिर को ईट राइट भोग प्लेस के रूप में प्रमाणित किया जा चुका है। एफएसएसएआई की मान्यता प्राप्त ऑडिट एजेंसी द्वारा मंदिर में भोग निर्माण की प्रक्रिया एवं अन्य संसाधनों का ऑडिट करने के बाद सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।

Next Post

मध्यप्रदेश ड्रोन नीति पर एक्सपर्ट पैनल वर्कशॉप 23 दिसम्बर को

Sat Dec 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 21 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में मध्य प्रदेश की नई ड्रोन नीति पर एक दिवसीय एक्सपर्ट पैनल वर्कशॉप 23 दिसम्बर को यहाँ स्थित कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में होगी। […]

You May Like