दारु गोदाम के पास बदमाशों ने तोड़े रेस्टोरेंट के ताले

उज्जैन: रात में ठंड का फायदा उठाकर चोरों ने वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। रात में दारु गोदाम के पास रेस्टोरेंट पर धावा बोला गया। ताले तोडऩे के बाद बदमाशों ने चाय पत्ती शक्कर तक चोरी कर ली। शुक्रवार सुबह बदमाशों के फुटेज सामने आए हैं।कस्तूरी बाग में रहने वाले राकेश यादव द्वारा दारु गोदाम प्रेम एवेन्यू के पास श्री श्याम रेस्टोरेंट संचालित किया जाता है। देर शाम रेस्टोरेंट बंद करने के बाद घर लौट गए थे। सुबह जब रेस्टोरेंट पहुंचे तो ताले टूटे हुए थे अंदर सामान पूरा बिखरा पड़ा था।

बदमाशों ने गले में रखी चिल्लर और कुछ नगद रुपयों के साथ रेस्टोरेंट में रखी चाय पत्ती, शक्कर, गुटके पाउच के पैकेट, बीड़ी सिगरेट सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। हजारों की चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई और रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गए जिसमें 4 से 5 बदमाश रात 3 बजे रेस्टोरेंट के आसपास चहल कदमी करते दिखाई दिए हैं। मामले में पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

लखेरवाड़ी से उड़ाया लाखों का सोना
रात में हुई वारदात से पहले गुरुवार तडक़े लखेरवाड़ी स्थित बछराज परिसर में हसन अली की दुकान का दो नकाबपोश बदमाशों ने ताला तोडक़र लाखों का सोना चोरी कर लिया था। दोनों बदमाश आसपास लगे कैमरा में 3 घंटे से ज्यादा समय तक रेकी करते हुए दिखाई दिए हैं। दुकान में हुई लाखों के सोने की चोरी का मामला सामने आने पर खाराकुआं थाना पुलिस जांच के लिए पहुंच गई थी। दोनों बदमाश नकाबपोश होना सामने आए हैं। सबसे खास बात यह सामने आई है कि बदमाशों ने लखेरवाड़ी में चौकीदारी करने वाले दो लोगों के जाने के बाद वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को संदेह है कि बदमाश आसपास के हो सकते हैं। जिन्हें पता था कि हसन अली सोने के आभूषण बनाने का काम करता है। वारदात से पहले भी रैकी होने की संभावना जताई गई है।

Next Post

ई - नाम पर 1389 कृषि मंडी पंजीकृत

Sat Dec 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 21 दिसंबर (वार्ता) कृषि और बागवानी उपज के बेहतर विपणन के राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) योजना के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर देशभर की 1389 मंडियों को जोड़ा जा चुका है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय […]

You May Like