निगम की एमआईसी में बजट पर चर्चा शुरू

ग्वालियर। नगर निगम के आय व्यय पत्रक वर्ष 2025-26 के प्रस्तुतिकरण एवं चर्चा हेतु महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता मैं बैठक प्रारंभ की गई। बैठक में विभाग वार आय व्यय पत्रक 2025-26 की समीक्षा कर बजट हेतु आवश्यक प्रावधान किए जाने केंलिए चर्चा की गई।

बाल भवन के टीएलसी में आयोजित बजट प्रस्तुतिकरण बैठक के प्रथम दिन राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के विभिन्न मदों में होने वाले आय एवं व्यय की चर्चा कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। चर्चा के दौरान मेयर इन काउंसिल के सदस्य अवधेश सिंह कौरव, नाथूराम ठेकेदार, विनोद यादव माठू, शकील मंसूरी, श्रीमती गायत्री मंडेलिया, श्रीमती संध्या सोनू कुशवाह एवं श्रीमती उपासना यादव सहित अपर आयुक्त विजय राज, अनिल दुबे, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला एवं संबंधित विभाग अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

गजल सम्राट चन्दन दास वर्ष 2024 को करेंगे अलविदा और नव वर्ष 2025 का स्वागत 

Fri Dec 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मशहूर फिल्म कलाकार रजा मुराद की आवाज से होगा मंच का संचालन   श्री गंगा विलास रिजॉर्ट में होगा 31 दिसम्बर की शाम भव्य कार्यक्रम   नवभारत न्यूज सीधी 20 दिसम्बर ।सीधी शहर में नव निर्मित श्री […]

You May Like