सेना के लिए 76 सौ करोड़ की लागत से तोपों की खरीद के अनुबंध पर हस्ताक्षर

नयी दिल्ली 20 दिसम्बर (वार्ता) रक्षा मंत्रालय ने सेना के लिए 155 मिमी/52 कैलिबर की के -9 वज्र टी सेल्फ-प्रोपेल्ड ट्रैक्ड तोप की खरीद के लिए लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के साथ 7,628.70 करोड़ रुपये के एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि यह खरीद (भारतीय) श्रेणी के तहत की जाएगी । अनुबंध पर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और एलएंडटी के प्रतिनिधियों ने यहां रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए।

के 9 वज्र- टी की खरीद से तोपखाने के आधुनिकीकरण को बढ़ावा मिलेगा और भारतीय सेना की समग्र परिचालन तत्परता बढ़ेगी। यह बहुमुखी तोप, अपनी क्रॉस-कंट्री गतिशीलता के साथ, भारतीय सेना की मारक क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिससे सटीकता के साथ गहराई से हमला करना संभव होगा और इसकी घातक मारक क्षमता सभी इलाकों में तोपखाने की क्षमता को बढ़ाएगी। अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह तोप लंबी दूरी तक उच्च सटीकता और उच्च दर से घातक फायर करने में सक्षम है और यह उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शून्य से नीचे के तापमान में अपनी पूरी क्षमता से काम करने में सक्षम होगी।

यह परियोजना चार वर्षों की अवधि में नौ लाख से अधिक मानव दिवसों का रोजगार पैदा करेगी और एमएसएमई सहित विभिन्न भारतीय उद्योगों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करेगी। यह परियोजना ‘मेक-इन-इंडिया’ पहल के अनुरूप ‘आत्मनिर्भर भारत’ का गौरवशाली ध्वजवाहक होगी।

Next Post

ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम दो टेस्ट के लिए अनकैप्ड सैम कोंस्टास को किया टीम में शामिल

Fri Dec 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मेलबर्न, 20 दिसंबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला के शेष दो टेस्ट मैचों के लिए अनकैप्ड सैम कोंस्टास को टीम में जगह दी हैं। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए 15 […]

You May Like