शहर में घुसते ही अवैध शराब से लदी बोलेरो पकड़ाई 

11.50 लाख की 170 पेटी अवैध शराब जब्त

पिकअप वाहन समेत 21 लाख का माल मिला

भोपाल, 20 दिसंबर. देहात इलाके से अवैध शराब लेकर आ रही एक बोलेरो पिकअप को शहर में घुसते ही पिपलानी पुलिस ने पकड़ लिया. पिकअप वाहन में 11.50 लाख रुपये कीमत की 170 पेटी अवैध शराब लदी हुई थी. पुलिस ने परिवहन में उपयोग किए गए वाहन समेत कुल 21 लाख का माल बरामद किया गया है. इस मामले में एक आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है. न्यायालय में पेश कर उसे रिमांड पर लिया जा रहा है. पूछताछ के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि उक्त अवैध शराब वह कहां से लेकर आया था और कहां पर सप्लाई करने वाला था. जानकारी के अनुसार राजधानी में मादक पदार्थ और अवैध शराब की तस्करी तथा परिवहन को रोकने के लिए विशेष निर्देश दिए गए थे. इसी कड़ी में बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक बोलेरो पिकअप वाहन में अवैध शराब लादकर रायसेन रोड स्थित भोपाल की तरफ लाई जाने वाली है. इस सूचना के बाद पिपलानी पुलिस ने कई स्थानों पर चैकिंग पाइंट लगाया था. रात करीब साढ़े बारह बजे आनंद नगर पुलिस चौकी के पास पुलिस टीम ने एक पिकअप वाहन को रोका. पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर उसमें शराब की पेटियां लदी हुई मिली. उसके बाद पुलिस टीम चालक और वाहन को लेकर पिपलानी थाने पहुंची. गोवा कंपनी की लदी थी शराब पुलिस ने जब वाहन से शराब की पेटियां उतारी तो उसके अंदर गोवा कंपनी की शराब निकली. बोलेरो में कुल 170 पेटी यानी 1530 लीटर अवैध शराब मिली. इस शराब की कीमत 11.50 लाख रुपये बताई गई है. पिकअप वाहन समेत कुल माल की कीमत 21 लाख रुपये बताई गई है. पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वाहन चालक का नाम राहुल गुर्जर (31) निवासी पीरिया मोहल्ला, खजूरीकला थाना बिलखिरिया बताया गया है. पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद पुलिस ने बताया कि जिल बोलेरो वाहन से अवैध शराब की सप्लाई की जा रही थी, उसके वाहन स्वामी का पता लगाया जा रहा है. इसके साथ ही चालक राहुल को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. पूछताछ के दौरान उससे बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बिलखिरिया इलाके से उक्त शराब लेकर भोपाल शहर के अंदर कहीं सप्लाई के लिए जाने वाला था, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. चालक के साथ और कौन लोग अवैध शराब के परिवहन में जुड़े हुए हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका अवैध शराब की खेप पकडऩे में थाना प्रभारी अनुराग लाल, आनंद नगर चौकी प्रभारी एसआई संतोष रघुवंशी, एएसआई अजय बाजपेई, हेड कांस्टेबल विकासा, आरक्षक अहिवरण, धनंजय सूर्यवंशी, शिवा बडेरिया, मोहर सिंह, नरोत्तम गुर्जर, आशीष और महिला आरक्षक रेखा अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही.

Next Post

स्थाई वारंटों में फरार आरोपी झारखंड से गिरफ्तार 

Fri Dec 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email धोखाधड़ी-चैक बाउंस मामलों में चल रहा था फरार भोपाल, 20 दिसंबर. राजधानी की क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ चैक बाउंस के […]

You May Like