माढ़ोताल में दर्ज हुई एफआईआर
जबलपुर: माढ़ोताल थाना क्षेत्र में उप्र के ठेकेदार को बुलाकर उससे लाखों की जबरन वसूली की गई बल्कि उसके साथ ऑफिस में मारपीट की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुुताबिक शैलेशनाथ तिवारी 46 वर्ष निवासी नैनी थाना कोतवाली नैनी जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश ने लिखित शिकायत की कि वह इलेक्ट्रिक की ठेकेदारी करता है। उसके स्वयं की कंपनी ए.एन इंफ्रा सेल्युसन प्रायवेट लिमिटेड के नाम से है मोंटी कार्लो कंपनी भैसासुर गोरखपुर जबलपुर से उसे इलेक्ट्रिकल का काम करने के लिए जबलपुर जोन मिला था वर्ष 2023 में जयंत सिंह निवासी जबलपुर से मुलाकात हुई जो उससे बोले की मैं भी ठेके का काम लेना चाहता हूँ तो वह तैयार हो गया फरवरी में एग्रीमेंट भी हो गया था.
जिसमें 3 लाख सिक्योरिटी का भी जयन्त ने जमा कर दिया था उसके बाद जयंत सिंह सीधे मोटी कार्लो कपनी से जुड़ गए और उससे अपना दिया हुआ 3 लाख रुपये वापस माँगने लगा उसने 2 लाख रुपया जयंत के खाते में एवं 1 लाख 25 हज़ार रुपये आनंद के खाते में डाल दिया । इसके पहले 5,000- कभी 10000 रुपये उससे काम की तैयारी के लिए लेते रहे है इस प्रकार करीब 1 लाख रुपये ले लिए है। ऑफिस बालाजी हाइट दीनदयाल चौक पहुंचे जहां जयंत, आनंद, लकी ने उसके साथ मारपीट की। कुछ चैक उससे ले लिये और उसकी गाड़ी को मन्टी कार्लो ऑफिस से अपने ऑफिस बुलवा लिये इसके बाद और पैसों की मांग करते हुए उसे धमकाने लगे उसके बैग में करीब 1 लाख 40, हजार रुपये थे जो उन्हे दे दिया। उक्त लोगो के द्वारा उससे जबरन वसूली की जा रही है। शिकायत पर जंयत सिंह, आनंद एंव लकी पटेल खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।