हाईकोर्ट से पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह को राहत

जबलपुर: हाईकोर्ट के जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने पूर्व मंत्री व अनूपपुर के विधायक बिसाहूलाल सिंह को राहत प्रदान कर दी है। न्यायालय ने उनके विरुद्ध एमपी-एमएलए कोर्ट में विचाराधीन आपराधिक प्रकरण की कार्रवाई को निरस्त करने का आदेश पारित किया है।दरअसल, तत्कालीन सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश पुरी की शिकायत पर कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम सहित अन्य के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया था।

जिसके बाद मामला एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंचा, जहां चालान प्रस्तुत कर दिया गया। यही नहीं आरोप तय कर विचारण भी प्रारंभ कर दिया गया था। साहू की ओर से अधिवक्ता सूर्यांश सिंह भदौरिया ने पक्ष रखा। उन्होंने प्रकरण के दुर्भावना से प्रेरित होने की दलील दी। न्यायालय ने सुनवाई दौरान प्रस्तुत दस्तावेजों से सहमत होकर राहत प्रदान कर दी।

Next Post

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन गंभीर

Fri Dec 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अनूपपुर: कोतवाली अनूपपुर थानांतर्गत ग्राम परसवार के पास 19 दिसम्बर गुरूवार की दोपहर ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार दो युवक एवं एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे गंभीर हालत में […]

You May Like