अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को रिकार्ड 232 रनों से हराया

हरारे (वार्ता) सेदिकुल्लाह अटल (104) की शतकीय और अब्दुल मलिक (84) की अर्धशतकीय पारियों के बाद ए एम गजनफर और नवीद जदरान (तीन-तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने गुरुवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में जिम्बाब्वे को रिकार्ड 232 रनों से शिकस्त दी। इसी के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पहला एकदिवसीय मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।

अफगानिस्तान के 286 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र 11 के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिये। इसके बाद सिकंदर रजा और शॉन विलियम्स की जोड़ी ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 12वें ओवर में गजनफर ने शॉन विलियम्स (16) को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाजी अफगानिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण के आगे अधिक देर तक नहीं टिक सका। जिम्बाब्वे की पूरी टीम 17.5 ओवर में 54 के स्कोर पर सिमट गई। सिकंदर रजा (19) रन बनाकर नाबाद रहे।

अफगानिस्तान की ओर से ए एम गजनफर और नवीद जदरान ने तीन-तीन विकेट लिये। फजलहक फारूकी को दो विकेट मिले। अजमतउल्लाह ओमरजई ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

आज यहां इससे पहले अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य दिया था। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान के लिए सेदिकुल्लाह अटल और अब्दुल मलिक की सलामी जोड़ी बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 191 रनों की साझेदारी की। 35वें ओवर में एन न्याम्हुरी ने अब्दुल मलिक (84) को बोल्ड कर जिम्बाब्वे को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने अजमतउल्लाह ओमरजई (पांच) को भी आउटकर पवेलियन भेज दिया। तीसरे विकेट के रूप में रहमत शाह (एक) रन बनाकर आउट हुये। 43वें ओवर में एन न्याम्हुरी ने सेदिकुल्लाह अटल को भी अपना शिकार बना लिया। सेदिकुल्लाह अटल ने 128 गेंदों में आठ चौके और चार छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। 49वें ओवर में मोहम्मद नबी (18) रन बनाकर आउट हुये। आखिरी ओवर में इकराम अलीखिल (पांच) रन बनाकर आउट हुये। कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी (29) रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्ता ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 286 का स्कोर खड़ा किया।

जिम्बाब्वे की ओर से एन न्याम्हुरी ने तीन विकेट लिये। ट्रेवर ग्वांडू ने दो बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

गुजरात जाएंट्स को चार बार आलआउट कर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचे यूपी योद्धाज

Fri Dec 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुणे, (वार्ता) यूपी योद्धाज ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 121वें मैच में गुजरात जाएंट्स को 59-23 के अंतर से हराकर अंक तालिका में […]

You May Like