यूक्रेन में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास ने तीन साल बाद फिर से काम किया शुरू

सिडनी, 19 दिसंबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के दूतावास ने यूक्रेन की राजधानी कीव में एक बार फिर से अपना काम शुरू कर दिया है।

यूक्रेनी विदेश मंत्रालय ने गुुरुवार को कहा कि फरवरी 2022 में, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण कीव स्थित अपने दूतावास के काम अस्थायी रूप से बंद करने घोषणा की थी और अपने कर्मचारियों को वापस भेजने का आदेश दिया था।

मंत्रालय ने बयान में कहा “ यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने कीव में अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग का स्वागत किया। यह एक दशक में किसी ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री की यूक्रेन की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। मंत्रियों ने यूक्रेन में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास का पूर्ण संचालन फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की। आंद्रेई सिबिहा ने विश्वास व्यक्त किया कि इस तरह के कदम से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग और मजबूत होगा।”

श्री सिबिहा ने कथित तौर पर ऑस्ट्रेलियाई बुशमास्टर बख्तरबंद वाहनों सहित अतिरिक्त सैन्य सहायता का भी अनुरोध किया और ऑस्ट्रेलियाई सशस्त्र बलों के साथ सेवा में सैन्य उपकरणों को हटाने के दौरान यूक्रेन की जरूरतों को ध्यान में रखने का प्रस्ताव रखा।

बयान के अनुसार ऑस्ट्रेलिया ने यूक्रेन को एक अरब अमरीकी डॉलर की सहायता प्रदान की है, जिसमें से 88 करोड़ से अधिक अमरीकी डॉलर सैन्य आपूर्ति थी।

Next Post

राहुल का आचरण असभ्य, गैर भारतीय, देश माफ नहीं करेगा: शिवराज

Thu Dec 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर अशालीन, अशिष्ट और गुंडागर्दी भरे ‘गैर भारतीय’ आचरण के साथ लोकतंत्र और संविधान को पांवों तले रौंदने का आरोप […]

You May Like