रूस में यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर में दो की मौत, 29 घायल

मॉस्को, 19 दिसंबर (वार्ता) रूस के मरमंस्क क्षेत्र में यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी और पांच बच्चों सहित कुल 29 लोग घायल हो गए।

रूसी रेलवे ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

ट्रेन ऑपरेटर ने टेलीग्राम पर कहा, “स्पष्ट जानकारी के अनुसार, 18 दिसंबर को ट्रेन नंबर 11 मरमंस्क-सेंट पीटर्सबर्ग के साथ हुई घटना के परिणामस्वरूप पांच बच्चों सहित 31 लोग घायल हो गए।” उसने बताया कि 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। इसमें यह भी कहा गया है कि फिलहाल मरने वालों की संख्या दो लोगों की है।

रूसी आपातकालीन मंत्रालय (ईएमईआरसीओएम) ने बुधवार को आरआईए नोवोस्ती को बताया कि टक्कर में 14 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।

बाद में क्षेत्र की आपातकालीन सेवाओं के एक सूत्र ने आरआईए नोवोस्ती को बताया कि घटनास्थल से अस्पताल ले जाते समय एक महिला की मौत हो गयी। गवर्नर आंद्रेई चिबिस ने गुरुवार को बताया कि टक्कर में घायल एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है।

Next Post

यूक्रेन में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास ने तीन साल बाद फिर से काम किया शुरू

Thu Dec 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिडनी, 19 दिसंबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के दूतावास ने यूक्रेन की राजधानी कीव में एक बार फिर से अपना काम शुरू कर दिया है। यूक्रेनी विदेश मंत्रालय ने गुुरुवार को कहा कि फरवरी 2022 में, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने […]

You May Like