रीवा और मडगांव के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

भोपाल, 19 दिसंबर (वार्ता) रेलवे ने रीवा और मडगांव के बीच 02-02 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के निरंतर प्रयासों के तहत पमरे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रीवा-मडगांव-रीवा के मध्य 02-02 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 01703 रीवा-मडगांव स्पेशल ट्रेन 22 दिसंबर और 29 दिसंबर को रीवा से दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19:45 बजे इटारसी, 20:40 बजे हरदा और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 21:25 बजे मडगांव स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01704, मडगांव-रीवा स्पेशल ट्रेन 23 दिसंबर और 30 दिसंबर को मडगांव से रात 22:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20:08 बजे हरदा, 21:30 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 08:20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड, नासिक रोड, कल्याण जंक्शन, पनवेल, रोहा, चिपलुन, रत्नागिरी, कंकावली, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में कुल 24 कोच होंगे, जिसमें 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी कोच शामिल हैं।

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Thu Dec 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 19 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल …………28.2……….6.4 इंदौर …………..29.6………11.8 ग्वालियर……….24.8……….6.4 जबलपुर………..27.1……….6.4 रीवा ……………25.8……….7.0 सतना ………….26.4……….8.2 Total 0 Shares […]

You May Like