जालसाजों को सिमकार्ड बेचने वाला पीओएस एजेंट गिरफ्तार 

गुजरात के सूरत से पकड़ाया आरोपी ़

अब तक कुल छह आरोपी गिरफ्तार

भोपाल, 19 दिसंबर. सायबर क्राइम ब्रांच ने जालसाजों को मोबाइल सिम उपलब्ध कराने वाले एक पीओएस एजेंट को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने अभी तक करीब ढाई सौ मोबाइल सिम ठगों को बेचने की बात स्वीकार की है. आरोपी के पास से 10 एक्टीवेटेड सिमकार्ड जब्त किए गए हैं. इस मामले में अब तक कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जालजासों ने सिमों के माध्यम से भोपाल की एक महिला को इन्वेस्टमेंट के नाम पर करीब 9 लाख रुपये की ठगी की है. क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस मामले की शिकायत भोपाल की एक बुजुर्ग महिला ने की थी. पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उनके नाती के पास अज्ञात लोगों ने फोन किया और एमआरटीईई मार्केंटिंग प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के शेयर देने के नाम पर 9 लाख रुपये की ठगी की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटीएक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. सायबर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में जालसाजों को मोबाइल सिम बेचने वाले वाले पीओएस ऐजेंट आशुतोष कुमार पुत्र उमेश सिंह (22) निवासी साईं रेसिडेंसी, कर्सनपाडा, जिला सूरत गुजरात, स्थाई निवासी ग्राम दुर्गापुर कुशवाहा टोला, पोस्ट सेमापुर, थाना बरारी जिला कटिहार बिहार को गिरफ्तार किया है. इस प्रकार एक्टिवेट करता था सिमकार्ड पुलिस ने बताया कि पीओएस एजेंट नया मोबाइल सिमकार्ड देने अथवा सिमकार्ड पोर्ट कराने के नाम पर ग्राहकों के नाम से सिम एक्टिवेट कर लेता था. सिम एक्टिवेट कराने के बाद ग्राहकों से कहता था कि टेक्निकल समस्या आने से सिम एक्टिवेट नहीं हो पा रही है. उसके बाद आम लोगों के नाम से पूर्व से एक्टिवेटेड सिमकार्ड सायबर ठगों तक पहुंचा देता था. इसके लिए वह मोटा कमीशन लेता था. पहले गिरफ्तार हुए पांच आरोपी इसके पहले सायबर क्राइम ब्रांच इस मामले में आरोपी रामनाथ लोधी निवासी शिवपुरी, धनीराम जाटव उर्फ शैलेंद्र उर्फ मिंटू निवासी शिवपुरी, बांभनीया शांति निवासी सूरत, परमार कमलेश भाई निवासी सूरत और प्रजापति अश्विन भाई निवासी सूरत गुजरात को गिरफ्ता किया था. इन सभी के बैंक एकाउंट्स का उपयोग ठगी की राशि का प्राप्त करने के लिए किया गया था. पीओएस एजेंट की गिरफ्तारी के बाद कुल छह आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

Next Post

बुजुर्ग व्यक्ति को बाइक चालक ने मारी टक्कर 

Thu Dec 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 19 दिसंबर अशोका गार्डन इलाके में पैदल जा रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को बाइक सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद आरोपी चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग निकला, जिसे पुलिस ने जब्त […]

You May Like