कार्यालय पर ताला जड़ने के चलते बैंक में बंधक रहे कर्मचारी

खरगोन, 19 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर आज किसानों ने एक प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के कार्यालय पर ताला जड़ दिया, जिसके चलते कर्मचारी बैंक में बंधक रहे।
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारियों ने बैंक के प्रबंध संचालक पर प्रचार-प्रसार के नाम पर निजी खाद कंपनियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग को लेकर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। महासंघ पदाधिकारियों को एसडीएम बीएस कलेश और अन्य अधिकारियों ने समझाइश देने का प्रयास भी किया, लेकिन किसान तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग पर अड़ते हुए अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यालय प्रवेश द्वार पर ताला लगाकर धरना प्रदर्शन करने लगे।
इस मामले को लेकर महासंघ के सदस्य कलेक्टर द्वारा मामले की जांच के लिये 4 सदस्यों की समिति के गठन के लिखित पत्र पर ही प्रदर्शन समाप्त करने पर राजी हुए। समिति आगामी चार दिनों में मामले की जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगी। वहीं देर शाम संगठन के सदस्यों ने धरना समाप्त किया। इसके बाद एसडीएम कलेश ने बैंक के गेट पर लगा ताला खोला। इस दौरान करीब साढ़े तीन घंटे कर्मचारी बैंक में ही कैद रहे।

Next Post

लकड़बग्घे ने किया कई बकरियों का शिकार, दो तेंदुए भी दिखाई दिए

Thu Dec 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बड़वानी, 19 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के निवाली क्षेत्र में आज तड़के लकड़बग्घे ने कई बकरियों का शिकार कर लिया। इसी तरह जिले के वरला और बड़वानी क्षेत्र में दो तेंदुए देखे गए हैं। बड़वानी […]

You May Like