देश का पहला जीरो वेस्ट होगा इंदौर एयरपोर्ट

22 दिसंबर को नागरिक उड्डयन मंत्री प्लांट का लोकार्पण करेंगे

इंदौर:देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का एयरपोर्ट भी अब जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बनने जा रहा है. 22 दिसंबर को केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू रीसायकल प्लांट का लोकार्पण करेंगे.सांसद शंकर लालवानी ने अधिकारियों को एयरपोर्ट को जीरो वेस्ट एयरपोर्ट पर काम करने के लिए कहा था, जो अब साकार रुप ले चुका है. सांसद लालवानी ने बताया कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है और इंदौर ने कचरे से कंचन तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान को पूरा किया है. इसी तरह इंदौर एयरपोर्ट को जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य रखा था और यहां के सफाई मित्रों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों की मेहनत से अब यह भारत का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बन चुका है, जिसका लोकार्पण केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री करेंगे.

कचरे से होगी कमाई भी
इंदौर एयरपोर्ट को जीरो वेस्ट बनाने की मूल अवधारणा फोर आर यानी रिड्यूस, रियूज़, रिसायकल और रिस्टोर है. पहले इंदौर एयरपोर्ट को कचरे का निस्तारण करने के लिए नगर निगम को शुल्क चुकाना पड़ता था, लेकिन इस प्लांट के बनने के बाद आने वाले दिनों में एयरपोर्ट इससे कमाई भी करेगा. एयरपोर्ट पर एयरलाइन्स, दुकानों एवं गार्डन से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे के निस्तारण की व्यवस्था की गई है. इसमें गीले कचरे से कंपोस्ट खाद बनाया जाएगा, वहीं सूखे कचरे को अलग कर लिया जाएगा.

सीएसआर फंड से मिली मदद
बल्क वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के हिसाब से 3 हजार स्मयर फ़ीट की मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी बनाई गई है. इस पूरे प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने में इंडिगो एयरलाइंस सीएसआर फंड से मदद की है. साथ ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी, संस्था आस एवं इंदौर नगर निगम की प्रमुख भूमिका रही है

Next Post

बीईओ सिरमौर की वेतनवृद्धि रोकने कलेक्टर ने दिया निर्देश

Thu Dec 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीएम हेल्पलाइन की नवम्बर की शिकायतों का दो दिन में निराकरण करें: कलेक्टर रीवा:कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने गूगल मीट के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की. कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित […]

You May Like