आयुक्त कोष एवं लेखा ने मांगी जांच रिपोर्ट
नवभारत न्यूज
रीवा, 18 दिसम्बर, रीवा जिला कोषालय अधिकारी के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार का मामला विधानसभा में गूंजा है. जिसके बाद आयुक्त कोष एवं लेखा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जांच कर तथ्यात्मक प्रतिवेदन अभिमत के साथ तलब किया है.
दरअसल जिला कोषालय अधिकारी के विरूद्ध लगातार शिकायत हो रही थी. अगस्त क्रांति मंच फाउंडेशन एवं मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के अलावा शहर के पार्षद ने भी शिकायत की थी. लेकिन शिकायतो को नजर अंदाज किया गया, कोई कार्यवाही कोष एवं लेखा आयुक्त द्वारा नही की गई. हालाकि बार-बार शिकायत के बाद आयुक्त कोष एवं लेखा ने कलेक्टर रीवा को पत्र लिखकर कोषालय अधिकारी पुष्पेन्द्र शुक्ला के विरूद्ध प्राप्त शिकायतो की जांच कर प्रतिवेदन मांगा है. 11 दिसम्बर को कलेक्टर रीवा को जांच के लिये पत्र लिखा गया. दरअसल शिकायत थी कि जिला कोषालय अधिकारी द्वारा बिलो को पास करने में आनाकानी करते है और कई तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे. विधानसभा में विधायक दिनेश गुर्जर द्वारा ध्यानाकर्षण में जिला कोषायल अधिकारी पुष्पेन्द्र शुक्ला के खिलाफ मामला उठाया. जिसके बाद आयुक्त कोष एवं लेखा लोकेश कुमार जाटव ने 17 दिसम्बर 2024 को कलेक्टर रीवा को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कर प्रतिवेदन के साथ रिपोर्ट तलब की है.