भोपाल, (वार्ता) पश्चिमी विक्षोभ सहित राजस्थान में ऊपरी हवाओं में बने चक्रवात के प्रभाव से मध्यप्रदेश के कई स्थानों पर कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने के आसार हैं।
मध्यप्रदेश में वर्षा की गतिविधियाँ बनी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के साथ-साथ राजस्थान में ऊपरी हवाओं में बने चक्रवात के प्रभाव के चलते नर्मदापुरम, सागर संभाग के जिले के अलावा राजधानी भोपाल सहित रायसेन, सीहोर, राजगढ, खंडवा, इंदौर, रतलाम, शाजापुर, आगरमालवा, मंसौर, नीचम, गुना, शिवपुरी, डिंडौरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और पांडुर्ना जिले में गरज चमक की स्थिति के साथ ही कहीं कहीं हल्की वर्षा का अनुमान है। इन स्थानों को मौसम विभाग ने यलो जोन में रखा है।
मौसम वैज्ञानिक प्रोमेंद्र कुमार ने बताया कि विदिशा और अशोकनगर जिले में कहीं ओला गिरने के साथ ही गरज चमक के साथ बिजली गिरने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा राज्य के अन्य स्थानों पर मौसम का मिजाज यह शुष्क बना रहेगा।