काकनवानी पुलिस ने पकडी 48 लाख से अधिक की अवैध शराब 

झाबुआ। पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा अवैध शराब परिवहन के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है, निर्देशो के पालन में एसडीओपी थांदला रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तारा मंडलोई की टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन के विरूद्व बडी कार्यवाही की। 17 दिसंबर को चौकी प्रभारी परवलिया संजय राव को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की एक ट्रक क्र. एमएच- 18-बीजी-8736 मंे अवैध शराब लेकर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर रतलाम से गुजरात तरफ जाने वाला हैं, मुखबीर की सूचना पर काकनवानी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर ट्रक को चेक करने पर सोयाबीन बडी के कट्टो के नीचे अंग्रेजी शराब बेगपाईपर कंपनी की कुल 690 पेटी होना पायी गयी, जिसकी बाजार किमत 48 लाख 2 हजार 400 रूपये बताई जाती है। वही ट्रक की किमत 20 लाख रूपये, बंसल सोया बडी के 175 बेग, तिरपाल किमत 3 हजार सहित करीब 71 लाख 72 हजार 900 रूपये का सामान जप्त किया है। ट्रक में अवैध रुप से शराब भरी हुई होने से अपराध धारा 34(2),36,46 आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया है। उक्त कार्य में .थाना प्रभारी तारा मंडलोई, सउनि.संजय राव, आर. रविन्द्र, कन्हैयालाल का सराहनीय सहयोग रहा।

18 झाबुआ-5- जप्त टक के साथ पुलिस

Next Post

गगन गिल को साहित्य अकादमी पुरस्कार

Wed Dec 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 18 दिसंबर (वार्ता) हिन्दी की प्रख्यात लेखिका और कवयित्री गगन गिल को उनके कविता संग्रह “मैं जब तक आयी बाहर” के लिए वर्ष 2023-24 का साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है। साहित्य […]

You May Like