चरित्र शंका को लेकर पति ने की पत्नी की हत्या, ग्राम रामनगर में हुई महिला की हत्या का खुलासा

फरार हत्यारा पति गिरफ्तार, पुलिस थाना रतनगढ को मिली सफलता

नीमच। अनु0 अधिकारी पुलिस जावद के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी रतनगढ़ श्री बी0एस0 गौरे के कुशल नेतृत्व मे थाना रतनगढ़ व पुलिस चौकी डीकेन की टीम द्वारा मृतिका ललीताबाई की हत्या के फरार आरोपी दिनेश भील को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 08.12.24 को ग्राम रामनगर में मृतिका ललीताबाई पति दिनेश भील का शव उसके घर मे मृत अवस्था में पाया गया था, सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण करते मृतिका ललीताबाई का गला और मुंह दबाकर हत्या करना पाया गया गया। मौके से मृतिका का पति दिनेश भील घटना उपरांत अपराध बोध होने से फरार होना पाया गया था, फरियादी सूरज भील की रिपोर्ट पर अपराध धारा 103 (1) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण में दिनेश भील की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया जाकर फरार आरोपी दिनेश भील की तलाश निरंतर थाना क्षेत्र, रिस्तेदारो व सीमावर्ती राजस्थान राज्य में लगातार की गई। जिसके फल स्वरूप दिनांक 18.12.24 को मुखबीर सूचना पर प्रकरण में फरार आरोपी दिनेश पिता सुखलाल उर्फ बाबरू भील नि0 बरखेडा जाट हा0मु0 रामनगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में उसकी दुसरी पत्नी ललीताबाई के उपर चरित्र शंका होने व उसे खर्चे पानी के पैसे नहीं देते थी, खाना बनाकर नहीं खिलाती थी, उसकी माँ और भतिजियो को भी झगडा कर भगा दिया, आरोपी अपनी पत्नी से परेशान हो गया था, होकर उससे पीछा छुडाने के उद्देश्य से घटना दिनांक को पत्नी ललीताबाई के सोते समय उसकी छाती पर बैठकर दोनो हाथो से उसका गला, मुंह और नाक दबाकर उसकी हत्या कर फरार हो गया था। रतनगढ़ पुलिस द्वारा कडी मेहनत, लगन व व्यवसायिक दक्षता के साथ हत्या के फरार आरोपी दिनेश पिता सुखलाल उर्फ बाबरू भील से घटना के पश्चात फरारी के उपयोग में की गई मोटर सायकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तर किया गया है। नाम गिरफ्तार आरोपी दिनेश पिता सुखलाल उर्फ बाबरू भील उम्र 29 साल नि0 ग्राम बरखेडा जाट थाना जावद, हा0मु ग्राम रामनगढ़ थाना रतनगढ़ जिला नीमच।

उक्त उल्लेखनीय कार्य में निरीक्षक बी0एस0 गोरे पुलिस थाना रतनगढ़ व कार्य0 सउनि गोपाल तनान चौकी प्रभारी डीकेन, प्र0आर0 मनोजसिंह चौहान, प्र0आर0 चालक जालमसिंह आर0 विक्रमसिंह, आर0 देवीराम गुर्जर, आर0 रमेश बडख्या, आर0 लोकपाल सिंह, आर0 शीतल धाकड, एफआरबी चालक राहुल भट्ट पुलिस चौकी डीकेन तथा प्र0आर0 प्रदीप शिंदे, आर0 लाखन सिंह, आर0 कुलदीप सिंह सायबर सेल नीमच, की टीम की सराहनीय भुमिका रही।

Next Post

डीईओ की जांच में कहीं कक्षाएं मिली खाली तो कही धूप लेते मिले शिक्षक

Wed Dec 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सहायक संचालक ने विंध्यनगर विद्यालय का किया निरीक्षण, बोर्ड परीक्षा के छात्रों को बेहतर परिणाम लाने दिया टिप्स, लापरवाह शिक्षको को लगाई फटकार नवभारत न्यूज सिंगरौली 18 दिसम्बर। जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह लगातार विद्यालयों का आर्थिक […]

You May Like