अपहरण के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

रायसेन, 18 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में नाबालिग का अपहरण और फिरौती के मामले में पुलिस तीन आरोपियों ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना बरेली क्षेत्र के ग्राम महेश्वर में 13 वर्षीय नाबालिग के अपहरण और फिरौती की घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद किया है। पुलिस की टीम ने 10 घंटे के भीतर ही आरोपियों को पकड़ा है।

बताया गया कि 16 दिसंबर की रात नाबालिग बालक को बरेली में ट्यूशन से लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने पीड़ित के पिता को फोन कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी थी। अपहृत नाबलिग बालक की पतारसी पर आईजी नर्मदापुरम द्वारा 30,000 रूपये, डीआईजी नर्मदापुरम द्वारा 20,000 रूपये तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 रूपये की घोषणा कर दी गई थी।

पुलिस के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने नाबलिग के पिता को बाडी कस्बे के बाहर बकतरा ब्रिज के पास 10 लाख रूपये लेकर आने के लिए धमकाया। पुलिस टीम ने योजना बनाकर फिरौती की राशि में से 5 लाख रुपये देने की बात कहकर एक बैग के साथ अपहृत नाबालिग के पिता को आरोपियों द्वारा बताए गए स्‍थान पर भेजा। जैसे ही बदमाश बैग लेने पहुंचा, पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपियों के पास से एयर पिस्टल, डंडे, आल्टो वाहन व मोटरसायकिल बरामद की गई है।

इस मामले में शिवम, दीपक व शुभम साहू को गिरफ्तार किया गया है।

Next Post

छात्रावास की बालिका ने कलेक्टर से कहा कि मैं कलेक्टर बनूंगी और सबका न्याय करूंगी

Wed Dec 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कलेक्टर ने बालिका छात्रावास का किया निरीक्षण नवभारत न्यूज रीवा, 18 दिसम्बर, मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने ग्राम उमरी में सुभाषचन्द्र बोस बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने […]

You May Like