घर से गायब हुई महिला की कुएं से लाश बरामद 

भोपाल, 18 दिसंबर. ईंटखेड़ी इलाके में रहने वाली एक महिला की कुएं से लाश बरामद हुई है. वह एक दिन पहले अचानक घर से गायब हो गई थी. तलाश करने पर भी जब महिला को कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने जाकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. फिलहाल कुएं में गिरने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार प्रीति आदिवासी पत्नी करण सिंह (22) मूलत: अशोक नगर की रहने वाली थी. कुछ साल पहले उसका परिवार गांधी नगर आकर रहने लगा था. करीब चार साल पहले प्रीति की शादी करण सिंह के साथ हुई थी. करण सिंह ग्राम प्रेमपुरा डोबरा थाना ईंटखेड़ी स्थित एक खेत पर हाली का काम करता था. दोनों को तीन साल का बेटा और करीब चार महीने की एक बच्ची है. सोमवार की रात करीब आठ बजे प्रीति घर पर खाना बना रही थी. उसने रोटी बनाई और सब्जी बनाने से पहले घर से गायब हो गई. आसपास तलाश करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो अगले दिन पति ने थाने जाकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. मंगलवार रात करीब आठ बजे परिजन खेत पर बने कुएं के पास पहुंचे तो प्रीति की चप्पल दिखाई दी. अनहोनी की आशंका के चलते कुएं में टार्च से देखा गया तो उसकी लाश दिखाई दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पीएम के भेजा. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजन को सौंप दी गई. पुलिस का कहना है कि मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के कारण जांच एसडीओपी द्वारा की जाएगी. मायके वालों के बयान और मर्ग जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा.

घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

इसी इलाके में एक्सीडेंट में घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि कुसुम जाट पत्नी निर्जन सिंह (55) कृष्णा नगर करोंद थाना निशातपुरा में रहती थी. रविवार को वह अपने बेटे के साथ बाइक पर बैठकर रिश्तेदारी में जा रही थी. ईंटखेड़ी स्थित गुलफाम गार्डन के पास वह अचानक चलती बाइक से गिरकर घायल हो गई. कुसुम को इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है.

00000000000

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

भोपाल, 18 दिसंबर. सूखी सेवनिया इलाके में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार विजय पुत्र लच्छू (20) एकता नगर बस्ती थाना सूखी सेवनिया में रहता था और प्रायवेट काम करता था. मंगलवार सुबह वह अपने दो अन्य साथियों के साथ काम पर जाने के लिए बाइक से निकला था. सुबह करीब 9 बजे तीनों ग्राम चोपड़कला स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही तीनों युवक बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सिर में गंभीर चोट लगने के कारण विजय की मौत हो गई. बाकी दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है.

Next Post

गांजा तस्करी का फरार आरोपी चार वर्ष बाद जबलपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा 

Wed Dec 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बाकल (कटनी)। गांजा तस्करी करने वाले वर्ष 2021 से फरार आरोपी को बाकल पुलिस ने पकड़ा है। थाना से प्राप्त जानकारी मुताबिक घटना 5 अक्टूबर 2021 को थाना बाकल में मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सांडा,चांदनखेडा […]

You May Like