गोपाल मंदिर के पास दो मंजिला पार्किंग का प्रस्ताव

कुक्कुट भवन जमीन का टेंडर होगा जारी

इंदौर: शहर के बीचोबीच स्थित गोपाल मंदिर के पास अटाला गली में स्मार्ट सिटी के तहत दो मंजिला पार्किंग का प्रस्ताव किया गया है. वहीं कुक्कुट भवन की जमीन का टेंडर जारी करने की स्वीकृति प्रदान की गई है.स्मार्ट सिटी बोर्ड की कल बैठक थी. बैठक में कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिए गए. उसमें प्रमुख रूप से एमओजी लाइन के प्लॉट नंबर 5 के टेंडर को निरस्त करने और शेष 3 एवं 11 नंबर प्लॉट के टेंडर को स्वीकृति दी गई. स्मार्ट सिटी के अंतर्गत द्रविड़ नगर स्थित कुक्कुट पालन केंद्र का प्लॉट बेचने की मंजूरी दी गई।

कुक्कुट भवन का प्लॉट 68 हजार वर्ग मीटर का है, जो करीब 7.31लाख वर्ग फीट जमीन है. बताया जाता है कि उक्त प्लॉट की कीमत नगर निगम और स्मार्ट सिटी बोर्ड ने 385 करोड़ रुपए आंकी है. उक्त प्लॉट के लिए टेंडर जारी करने की स्वीकृति बोर्ड में दी गई है. वही गोपाल मंदिर के पास अटाला गली में स्मार्ट सिटी के तहत दो मंजिला वहां पार्किंग का प्रस्ताव किया गया है. पार्किंग बनाने को मंजूरी अभी बाकी है. बैठक में अध्यक्ष शिवम वर्मा और सदस्य आईडीए सीईओ रामप्रकाश अहिरवार के साथ अन्य विभागों के सदस्य मौजूद थे.

टेंडर जारी करने की दी स्वीकृतिः दिव्यांक
स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह ने कहा कि कल बोर्ड बैठक रखी गई थी. बैठक में पूर्व में एमओजी लाइन के प्लॉट के टेंडर पर स्वीकृति दी गई. एक प्लॉट का टेंडर निरस्त किया. कुक्कुट भवन के ब्लॉग के टेंडर जारी करने की स्वीकृति बोर्ड ने पास कर दी है. संभवतः दो दिन बाद प्लॉट को बेचने टेंडर जारी कर देगें.

Next Post

दीनदयाल रसोई योजना का संचालन तीन दिन से बंद

Wed Dec 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चावल की कमी बनी वजह, आवंटन की फाइल पर सीएमओ के हस्ताक्षर लंबित बालाघाट: जिले में गरीब और जरूरतमंद लोगों को 5 रुपए में सस्ता और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही नगरपालिका की […]

You May Like