2 लाख 30 हजार 409 पात्र महिलाओं को नि: शुल्क गैस कनेक्शन 

धार. खाद्य विभाग द्वारा एक वर्ष की उपलब्धियाँ में धार जिले में कुल 2 लाख 30 हजार 409 पात्र महिलाओं को नि: शुल्क गैस कनेक्शन जारी कर लाभांवित किया गया जा चुका है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिले में दिसम्बर, 2023 में कुल पात्र परिवार 3 लाख 77 हजार 719 के सदस्य 16 लाख 5 हजार 813 थे, अब कुल पात्र परिवार 3 लाख 72हजार 838 के सदस्य 16 लाख 6 हजार 873 हैं। अपात्र हुए लगभग 8354 परिवारों को पृथक किया तथा लगभग 3473 नवीन पात्र परिवारों को सम्मिलित किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 20213 अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के डाटा बेस में मोबाईल सीडिंग दिसम्बर, 2023 कुल 87 प्रतिशत था, वर्तमान में 97 प्रतिशत हैं। प्रतिशत वृद्धि-10 हैं एवं पात्र हितग्राहियों की आधार मालब कुल 70 प्रतिशत थी जो वर्तमान में 74 प्रतिशत हैं। इस प्रकार 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं। जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत गत वर्ष 2023 तक 2 लाख 15 हजार 949 पात्र महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किये गये थे। इस वर्ष 2024 में 14 हजार 460 पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन जारी किये गये है। इस प्रकार कुल 2 लाख 30 हजार 409 पात्र महिलाओं को नि: शुल्क गैस कनेक्शन से लाभांवित किया गया जा चुका है। मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना अंतर्गत दूरस्थ, पहा?ी और जनजाति क्षेत्रों में रहने वाले लोगो के लिये चिन्हाकिंत 640 आश्रित ग्रामों में बेरोजगार युवाओं को 49 छोटे वाहन उपलब्ध करवा कर 337 उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से आश्रित ग्रामों में राशन सामग्री पहुचा कर पात्र उपभोक्ताओं को वितरण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना अन्तर्गत प्रदाय केन्द्र से उचित मूल्य की दुकान तक राशन सामाग्री परिवहन हेतु जिले में 27 सेक्टरों का निर्धारणकर 27 बेरोजगार युवकों को मुख्यमंत्री उद्यम कांति योजना के तहत वाहन कय करने हेतु बैंक से माध्यम से ऋण स्वीकृत करवा कर वाहन उपलब्ध कराया गया है। उक्त परिवहनकर्ताओं द्वारा जिले के 6 प्रदाय केन्द्रो से 837 शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर प्रतिमाह लगभग 8945 मे.टन राशन सामग्री का परिवहन करवाया जा रहा है एवं उन्ह प्रतिमाह किराये का भुगतान किया जा रहा हैं। सीएम हेल्पलाईन के निराकरण में विभाग पूरे वर्ष में ‘ए’ ग्रेड में रहा हैं।

Next Post

बाइक चोरी के मामले में दो आरोपी पकड़ाए

Tue Dec 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस ने चोरी की एक स्कूटी और एक बाइक की बरामद छिंदवाड़ा। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को बाइक चोरी को दो आरोपियों को गिराफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से एक स्कूटी और एक बाइक जब्त की है। […]

You May Like