विकास की गंगा बहाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे: विधायक

प्रधानमंत्री ने संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक सिंचाई परियोजना का शुभारंभ किया

 

शाजापुर, 17 दिसंबर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना अंतर्गत 2 हजार 545 करोड़ रुपए की लागत से संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ जयपुर से किया गया, जिसका सीधा प्रसारण ग्राम दुपाड़ा में आयोजित जिलास्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम में दिखाया गया. इस परियोजना से कालीसिंध कॉम्प्लेक्स, जिसकी सिंचाई क्षमता 15500 हेक्टेयर तथा लखुन्दर कॉम्प्लेक्स, जिसकी सिंचाई क्षमता 25000 हेक्टयेर का निर्माण किया जाएगा. साथ ही संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक सिंचाई परियोजना से शाजापुर जिले के 66 गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलने लगेगा, जिससे जिले के लगभग 20 हजार से अधिक हितग्राही लाभांवित होंगे.

जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले में विकास की गंगा बहाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक सिंचाई परियोजना से शाजापुर जिले के 66 गांवों में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलने लगेगा, जिससे किसानों की आय में वृद्धि एवं आर्थिक संपन्नता आएगी. साथ ही उन्होंने इस परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा हितग्राहियों के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. उन्होंने परियोजना के लाभ के बारे में बताते हुए किसानों से कहा कि उन्हें खेती में अब स्प्रींकलर तकनीक को अपना चाहिए, जिससे कम पानी में अच्छी खेती कर सकें. इस दौरान उन्होंने शाजापुर विधानसभा में किए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. साथ ही उन्होंने ग्राम दुपाड़ा में सीएम राईज विद्यालय, श्मशान घाट पर टीन शेड निर्माण, दुपाड़ा मार्ग निर्माण व स्ट्रीट लाईट सहित अन्य किए जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने संरपंचों से कहा कि वे अपनी ग्राम पंचायतों में 05-05 विकास के कार्य की योजना बनाएं. उनके द्वारा इन विकास के कार्यों के लिए सहायता राशि प्रदान की जाएगी. इस अवसर पर उन्होंने विकास के कार्यों में सहयोग के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा कर धन्यवाद भी दिया. कार्यक्रम को वीरेन्द्र पाटीदार, दीपक पालीवाल ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन ललित पालीवाल ने किया. कार्यक्रम के पूर्व ग्राम दुपाड़ा में कलश यात्रा भी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया, नगरपालिका उपाध्यक्ष संतोष जोशी, दिनेश शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप चंद्रवंशी, सरपंच प्रतिनिधि सचिन पाटीदार, किरण ठाकुर, गोपाल राजपूत, आशीष नागर, श्याम टेलर, उमेश टेलर, सुमित राठौर, राजेश पाटीदार तथा कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन अनमोल टोप्पो, एसडीओ अंकित पाटीदार, उपसंचालक कृषि केएस यादव गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में किसान व महिलाएं मौजूद थी.

विधायक के प्रयासों से हो रहे विकास कार्य : नायक

भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक ने जिले में विकास के कार्यों लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक अरुण भीमावद के अथक प्रयासों से क्षेत्र में कई सारे विकास के कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें अब शाजापुर जिले में मेडिकल कॉलेज एवं मंडी खोलना बहुत बड़ी सौगात है. कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने कहा कि संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक सिंचाई परियोजना के निर्माण होने से शाजापुर क्षेत्र की लगभग 35500 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित हो जाएगी तथा जिले के 66 गांवों में किसानों के पास सिंचाई के लिए पर्याप्त रूप से पानी होगा. साथ ही माइक्रोइरिगेशन के माध्यम से स्प्रिंकलर पाईप द्वारा सिंचाई की जा सकेगी. साथ ही साथ जलस्तर बढ़ेगा तथा गर्मी में पेयजल की व्यवस्था भी बेहतर होगी.

Next Post

सर्विस रोड़ पर व्यापारियों ने किया कब्जा, सडक़ पर पार्क हो रहे वाहन

Tue Dec 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अतिक्रमण की चपेट में उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग, बना रहता है हादसों का डर   सुसनेर, 17 दिसंबर. उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग शहरी क्षेत्र में बन तो गया है, लेकिन अब यह भी धीरे-धीरे अतिक्रमण की जद में आने […]

You May Like