एक देश एक चुनाव बिल लोकसभा में ध्वनि मत से पास हुआ

 

बागली । बील के पक्ष में 269 वोट पड़े और विपक्ष में 198 जबकि भारतीय जनता पार्टी के 20 सांसद शामिल नहीं हो पाए इस संबंध में बागली विधानसभा में भी कुछ मिली जुली प्रतिक्रिया आई।

1

*बागली विधायक मुरली भंवरा ने इस बिल का स्वागत करते हुए कहा

कि समय की मांग है कि एक समय में सभी चुनाव संपन्न होना चाहिए ताकि समय और अन्य परेशानी से बचा जा सके*

2* एक देश एक चुनाव बिल के संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ रामेश्वर गुर्जर ने बताया कि एक समय में चुनाव कराने से सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होगी एक साथ इतनी सुरक्षा और इतने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना संभव नहीं है। साथ में मध्य अवधि जैसे चुनाव में एवं उपचुनाव में क्या प्रक्रिया अपनाई जाएगी यह साफ होना चाहिए*

3 भारत तिब्बत समन्वयी संघ की प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती शोभा गोस्वामी ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल का समर्थन करते हुए कहा कि यह देश के लिए और देश के विकास के लिए बहुत सार्थक साबित होगा हमारा आधा समय चुनाव की तैयारी में ही निकल जाता है इस बिल के पास होने से एक ही बार चुनाव का माहौल बनेगा उसके बाद 5 वर्ष विकास होगा।

4 कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कमल मस्कोले ने भी इस बिल का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की पद्धति अपनाना वर्तमान समय की मांग है। मैं निजी तौर पर इस बिल का स्वागत करता हूं।

5 पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने भी वन नेशन वन इलेक्शन चुनाव का समर्थन करते हुए कहा कि पूरे देश में एक ही बार में चुनाव होने से राष्ट्रीय मुद्दे पर मतदान होगा और यह देश के लिए बेहद जरूरी है।

6 जटाशंकर मंडल अध्यक्ष बागली गोविंद यादव ने इस बिल पर कहा कि वर्षों से एक देश एक चुनाव की मांग उठ रही है आजादी के बाद 1967 तक इस प्रकार के चुनाव होते आ रहे थे लेकिन निजी स्वार्थ के चलते कुछ लोगों ने पृथक पृथक चुनाव करने की प्रथम डाल दी अब इसकी मांग है कि एक साथ चुनाव होना चाहिए।

Next Post

हज 2025: हज यात्रियों के लिए हज खर्च जमा कराने की तारीख 30 दिसंबर तक बढ़ाई

Tue Dec 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 17 दिसंबर (वार्ता) हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2025 के लिए हज यात्रियों की सुविधा के लिए हज खर्च जमा करने की तिथि 30 दिसंबर तक बढ़ा दी है और महरम कोटे की 500 […]

You May Like