ओवर ब्रिज पर युवक से 50 हजार का मोबाइल छीना 

सफर के दौरान यात्रियों के मोबाइल और सामान चोरी

भोपाल, 17 दिसंबर. भोपाल रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद आटो पकडऩे जा रहे एक युवक से बदमाश 50 हजार रुपए कीमत की मोबाइल फोन छीनकर भाग निकला. घटना रात करीब नौ बजे ओवर ब्रिज पर हुई. इधर सफर के दौरान कई यात्रियों के कीमती मोबाइल फोन और पर्स समेत अन्य सामान चोरी चला गया. जीआरपी ने सभी मामलों में केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मूलत: विदिशा निवासी देव दुबे यहां मिनाल रेसीडेंसी में रहते हैं और प्रायवेट काम करते हैं. वह ट्रेन से गंजबासौदा से भोपाल आए थे. स्टेशन पर उतरने के बाद रात करीब नौ बजे वह पश्चिमी रेलवे कालोनी स्थित वाशिंग शेड की तरफ बने ओवर ब्रिज से बाहर आटो पकडऩे के लिए जा रहे थे. ओवर ब्रिज पर जाते समय एक युवक उनके पास पहुंचा और मोबाइल निकालने का बोला. देव ने जैसे ही अपनी जेब से मोबाइल फोन निकाला, वैसे ही बदमाश उनका मोबाइल छीनकर भाग निकला. लूटे गए आईफोन की कीमत 50 हजार रुपये बताई गई है. घटना के बाद दुबे ने जीआरपी पहुंचकर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसी प्रकार हैदराबाद निासी वी गिरिधर भोपाल उज्जैन स्पेशल ट्रेन के जनरल कोच में सवार होकर उज्जैन जा रहे थे. एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे में जाते समय किसी ने उनका एक पिट्ठू बैग चोरी कर लिया. चोरी गए बैग में उनकी बेटी का 35 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन और एनसीसी सर्टिफिकेट, बटालियन कैडेट सर्टिफिकेट समेत अन्य सामान रखा हुआ था.

महिला के बैग से 2 पर्स चोरी

इंदौर निवासी आशा अहिरवार अपने पति के साथ बीना भोपाल मेमो ट्रेन में बीना से भोपाल की यात्रा कर रहे थे. उनके पास दो छोटे पर्स थे, जिन्हें उन्होंने एक बड़े बैग के अंदर रखा था. रेलवे स्टेशन दीवानगंज आने पर देखा तो बैग के अंदर रखे दोनों छोटे पर्स गायब थे. चोरी गए पर्स में नकद रुपए, सोने की अंगूठी, सोने के मोती, सोनी की बाली, चांदी की चैन समेत करीब बीस हजार रुपए का सामान रखा हुआ था. इसी ट्रेन में भोपाल से गंजबासौदा की यात्रा कर रही भोपाल निवासी रीता के पर्स में रखे दो मोबाइल फोन चोरी हो गए., चोरी गए मोबाइलों की कीमत 27 हजार रुपए बताई गई है. जीआरपी ने दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

युवती के कोट से मोबाइल चोरी

सीधी निवासी प्रियंका मिश्रा इंदौर भोपाल एक्सप्रेस से भोपाल आई थी. स्टेशन पर उतरने के बाद वह प्लेटफार्म क्रमांक एक स्थित नई बिल्डिंग में टिकट विंडो के पास गैलरी में जाकर सो गई. कुछ समय बाद नींद खुली तो देखा कि कोट की जेब में रखा मोबाइल फोन चोरी हो चुका है. चोरी गए मोबाइल की कीमत 17 हजार रुपये बताई गई है. इसी प्रकार गोरखपुर निवासी करन निषाद पिछले दिनों अंत्योदय एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैठकर गोरखपुर जा रहा था. भोपाल रेलवे स्टेशन पर किसी ने उसकी जेब से रेडमी कंपनी का एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया. जीआरपी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Next Post

हमीदिया अस्पताल से बाइक ले उड़े बदमाश 

Tue Dec 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 17 दिसंबर. राजधानी में दोपहिया वाहन चोरी की सिलसिला जारी है. हमीदिया अस्पताल परिसर से बदमाश एक युवक की बाइक चोरी कर ले गए, वहीं टीटी नगर इलाके से एक महिला की स्कूटर चोरी हो गई. […]

You May Like