दमोह: मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शिविरों का ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन कर शासन की योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को योजनाओं से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है, ताकि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित न रह सके। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत बनवार में किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के 14, राजस्व विभाग के 7, सामाजिक न्याय विभाग के 5, महिला बाल विकास विभाग के 3 आवेदन प्राप्त हुए।
साथ ही शिविर मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा 70 वर्ष की आयु के वरिष्ठजनों के 25 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। जबेरा तहसीलदार सोनम पांडे ने जायजा लेकर नोडल अधिकारी नितेश असाटी से शिविर के संबंध मे जानकारी ली। तहसीलदार सोनम पांडे ने बताया कि बनवार में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा 70 वर्ष की आयु या उससे अधिक आयु वाले सभी लोग पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे इन शिविरों मे पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा ले, ताकि शिविर का उद्देश्य सफल हो सके। 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर में 45 हितग्राही मूलक योजनाओं व विभिन्न विभागों की 63 सेवाओं का चयन किया गया है।