रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

बेंगलुरु 15 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोमवार को इंडिनयन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद फाफ डुप्लेसी ने कहा कि हम स्कोर का पीछा करेंगे। पूरे सीजन पिच एक जैसी ही रहती है। पिच थोड़ी धीमी है। अधिकतर मौकों पर हम पूरी क्षमता के साथ नहीं खेल सके। हमने टीम में बदलाव किए हैं। मैक्सवेल और सिराज को बाहर बैठाया गया है। लॉकी फर्ग्यूसन को एकादश मेें शामिल किया गया है।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि अब तक हमने कुछ शानदार जीत हासिल की हैं, लेकिन टी-20 में हर मैच नहीं जीता जा सकता है। हमने टीम में बदलाव नहीं किया हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, महिपाल लॉमरोर, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विजयकुमार वैशाख, रीस टॉप्ली, लॉकी फर्ग्यूसन और यश दयाल।

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मारक्रम, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी. नटराजन।

Next Post

खुले बोरवेल को बंद करने का काम गंभीरता से करें कलेक्टर- संभागायुक्त

Mon Apr 15 , 2024
इंदौर। संभागायुक्त दीपक सिंह ने कहा है कि सभी ज़िलों में खुले बोरवेल को बंद करने का काम गंभीरता से किया जाए। कलेक्टर इसके लिए योजना बनाकर समय-सीमा में कार्य पूर्ण करें। संभागायुक्त ने आज गूगल मीट के ज़रिए संभाग के सभी जिला कलेक्टरों से इस संबंध में चर्चा की। […]

You May Like