22 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री करेंगे एटीसी सिस्टम का लोकार्पण
विकास को लेकर बडी¸ घोषणा की संभावना
इंदौर:एयरपोर्ट विस्तार को लेकर 22 दिसंबर के बाद बैठक होगी. इसका कारण यह है कि 22 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री इंदौर आ रहे है. मंत्री इंदौर में आधुनिक एटीसी सिस्टम और नए फायर सेफ्टी स्टेशन का लोकार्पण करने आने वाले है.इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार कब होगा? यह सवाल लंबे समय से चर्चा में है। इसकी वजह यह है कि एयरपोर्ट के विस्तार के लिए शासन ने करीब 128 एकड़ जमीन से मांगी थी. एयरपोर्ट के आसपास की जमीनों पर सभी तरह की अनुमतियों पर रोक लगा रखी है. कुछ महीने पहले नगर निगम ने एक कॉलोनी की प्लाटों की प्लिंथ और सड़कें उखाड़ कर अतिक्रमण हटाया गया था.
पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट विस्तार को लेकर प्लान बनाया था. उसमे 28 एकड़ जमीन पर विकास योजना में बिजासन माता मंदिर का रास्ता बंद कर पार्किंग एरिया को विकसित करना था. साथ ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट के हिसाब से रनवे विस्तार और कई तरह सुविधाएं बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया था. मगर मंत्री बदलते ही मामला ठंडा पड़ गया. अब इंदौर को फिर आस बंधी है शंकर लालवानी के प्रयासों के कारण. सिंधिया के समय मंजूर एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम और नए फायर सेफ्टी स्टेशन के लोकार्पण करने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू 22 दिसंबर को आ रहे हैं. इस दिन इंदौर एयरपोर्ट के विकास की कोई बड़ी घोषणा होने की संभावना है.
बैठक के बाद विस्तार की योजना
खैर, घोषणा होगी तब होगी, फिलहाल तो 28 एकड़ जमीन पर काफी समय से सिर्फ चर्चा है कि एयरपोर्ट विस्तार होगा। इसको लेकर आज तक तय नहीं है कि क्या विकास होगा ? इस विषय में एयर पोर्ट डायरेक्टर एमसी मीणा कहते है कि 22 दिसंबर को मंत्री के आने के बाद कलेक्टर , सांसद और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों की बैठक होगी. उसके बाद विस्तार की योजना बनाई जाएगी और उसको विकसित करने का काम शुरू होगा.