राऊ क्षेत्र में फिर से सक्रिय होंगे पटवारी

सियासत

विधानसभा चुनाव में लगभग 38000 मतों से पराजित होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र राऊ से एक तरह से किनारा कर लिया था. वो अपने घर बिजलपुर जरूर आते थे लेकिन यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात कम करते थे. दरअसल, प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही जीतू पटवारी ने इंदौर आना कम कर दिया है. अपनी विधानसभा के लोगों से तो वो पूरी तरह से नाराज नजर आते थे लेकिन हाल ही में उन्होंने राऊ विधानसभा क्षेत्र के लोगों से और कार्यकर्ताओं से खुलकर चर्चा की तथा उन्हें साफ तौर पर कहा कि वो राऊ छोड़कर कहीं जाने वाले नहीं हैं. कांग्रेस में यह लगातार चर्चा है कि 2028 के विधानसभा चुनाव में जीतू पटवारी राऊ से चुनाव नहीं लड़ेंगे.

उनके कुछ खास लोग काला पीपल और महू विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय देखे जा रहे हैं. इसके अलावा देपालपुर और इंदौर क्षेत्र क्रमांक 5 पर भी उनकी निगाहें हैं, लेकिन कल जीतू पटवारी ने इन तमाम अटकलों को खारिज किया. दरअसल जीतू पटवारी 16 दिसंबर को भोपाल में होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने में लगे हुए हैं. प्रदेश मे भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी 16 दिसंबर को प्रदेशव्यापी आंदोलन करने जा रही है. इसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. आंदोलन को सफल बनाने के  लिए कांग्रेस पार्टी के सभी बड़े नेता जोर लगाना शुरू कर दिया है.

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बाद अब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी इस आंदोलन में शामिल होने के लिए वीडियो जारी कर कार्यकर्ताओं से अपील की है. शुक्रवार को कांग्रेस के महासचिव जितेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जिला/ शहर कांग्रेस  अध्यक्षों, जिला प्रभारियों-सहप्रभारियों से जूम मीटिंग कर 16 दिसंबर को कांग्रेस के आव्हान पर आयोजित विधानसभा घेराव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आव्हान किया है.

Next Post

कूनो में पर्यटकों को नहीं दिख रहे चीते, अभी पर्यटकों को चीतों के आसपास ले जाने या लोकेशन बताने की व्यवस्था नहीं

Mon Dec 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्योपुर: जिले के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को देखने के लिए पहुंच रहे पर्यटक मायूस होकर लौट रहे हैं। दरअसल, यहां उन्हें तेंदुआ, हिरण, बारहसिंगा सहित तमाम वन्यजीवों के दीदार तो हो जा रहे, लेकिन चीते […]

You May Like